– सामने से मारी टक्कर
कृषि उपज मंडी के पास रहने वाले बाइक सवार 18 वर्षीय देव पुत्र प्रकाश घोषी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बुधवार दोपहर मैं अपने भाई शुभम के साथ बाइक से सिलेरा से घर आ रहा था। खुरई रोड स्थित बड़े शंकर जी मंदिर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हम दोनों उछलकर सड़क पर गिरे, जिससे सिर, कमर, गर्दन, हाथ-पैर में चोट आई। टक्कर लगने के बाद कार चालक वहां से भाग गया।
– साथियों को बुलाकर मारपीट की
छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र स्थित सोरा गांव निवासी 37 वर्षीय भागीरथ पुत्र हरिराम पटेल ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर मैं, मेरा साला कमलेश पटेल व साथी रवींद्र पटेल, जीतू शर्मा, सत्यम प्रजापति, प्रमोद यादव भोपाल से छतरपुर जा रहे थे। खुरई रोड पर बड़े शंकर जी मंदिर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने सामने से हमारी कार में टक्कर मार दी। मैंने कहा कि गाड़ी में टक्कर क्यों मार दी तो बाइक चालक ने अपने साथी विवेक पटेल नाम लेकर बुला लिया, जिसने आकर कहा देव घोषी आओ इन लोगों को मारो और दोनों ने मुझे व गाड़ी में पत्थर मारना शुरू कर दिया, जिससे गाड़ी के सामने का बंपर, लाइट, सामने का कांच फूट गया। दोनों ने मेरे साथ मारपीट की तो मेरा साला साला कमलेश बीच-बचाव करने लगा तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद उसके 2 और साथी वहां आ गए।