scriptDo not complain to the commissioner, so the woman was made to sit in t | Video: कमिश्नर से शिकायत न कर दें, इसलिए महिला को बैठाया चेंबर में, पढ़ें खबर | Patrika News

Video: कमिश्नर से शिकायत न कर दें, इसलिए महिला को बैठाया चेंबर में, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: May 25, 2023 09:56:52 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

महिला, पति की मौत के बाद बैंक में जमा रुपए दिलाने की कर रही मांग

Do not complain to the commissioner, so the woman was made to sit in the chamber
Do not complain to the commissioner, so the woman was made to sit in the chamber

बीना. ग्राम गिरोल निवासी एक महिला के पति की मौत के बाद उसके बैंक में जमा रुपए निकालने के लिए वह कई दिनों से बैंक व तहसील के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे रुपए नहीं मिल रहे हैं। महिला जब गुुरुवार को कमिश्नर के बीना आने पर शिकायत करने गई, तो तहसील के कुछ कर्मचारियों ने उसे झूठ बोलकर एक कमरे में बैठा दिया और कहा कि यहीं पर कमिश्नर से मिला देंगे, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस चले गए। महिला ने कहा कि उसके पति के बैंक खाते में छह हजार रुपए जमा हैं और पीएम आवास की दो हजार की राशि भी आई है, यह राशि पति की मौत के बाद आई है, इसलिए वह राशि न दें, लेकिन बाकी के रुपए भी बैंक अधिकारी नहीं दे रहे हैं, जिसके लिए महिला को बार-बार तहसील जाने कहा जा रहा है। इस तरह का एक और मामला पहले सामने आया था, जिसमें महिला के जितने रुपए बैंक में जमा नहीं थे, उससे ज्यादा रुपए आने-जाने में खर्च कर चुकी थी, फिर भी जमा राशि नहीं मिली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.