scriptयहां ड्यूटी टाइम में भी नदारद रहे डॉक्टर, एक डॉक्टर ने संभाला अस्पताल, पढ़ें खबर | Doctor, who was absent from duty time here, a doctor handled by the ho | Patrika News

यहां ड्यूटी टाइम में भी नदारद रहे डॉक्टर, एक डॉक्टर ने संभाला अस्पताल, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Jun 18, 2019 08:08:32 pm

Submitted by:

anuj hazari

निजी क्लीनिक पर ज्यादा ध्यान दे रहे डॉक्टर

 Doctor, who was absent from duty time here, a doctor handled by the hospital

Doctor, who was absent from duty time here, a doctor handled by the hospital

बीना. सिविल अस्पताल में मंगलवार को दोपहर 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद थे। जबकि सुबह 9 से शाम 4 बजे तक इमरजेंसी ड्यूटी डॉ. प्रतिभा गोयल की थी, लेकिन वह दोपहर करीब साढ़े बारह बजे से प्रभारी को बिना बताए और अन्य साथी डॉक्टर से अपनी इमरजेंसी ड्यूटी एडजेस्ट किए ही अस्पताल से चली गईं। वहां डॉक्टर के न होने पर मरीजों ने इसकी सूचना डॉ. वीरेन्द्र ठाकुर को दी तो उन्होंने जाकर देखा तो वहां कोई डॉक्टर नहीं था। इसके बाद उन्होंने मरीजों का इलाज शुरू किया। जबकि उनकी ड्यूटी भी नहीं थी और सोमवार को शाम 4 बजे से मंगलवार सुबह 9 बजे तक इमरजेंसी नाइट ड्यूटी कर चुके थे। शाम 4 बजे डॉक्टर अविनाश सक्सेना अस्पताल पहुंचे थे। मंगलवार को अस्पताल के तीन डॉक्टर छुट्टी पर थे, जबकि प्रदेश सरकार ने एक दिन पहले ही नोटिस जारी किया था कि डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए अस्पताल प्रभारी, सीएमएचओ आदि छुट्टी पर नहीं जाएंगे और ओपीडी सहित अपने अन्य कार्य करेंगे। एक साथ डॉक्टरों के छुट्टी पर जाने से अस्पताल की व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती हैं। यही नहीं अस्पताल के कुछ डॉक्टर ओपीडी समय में भी अपने निजी क्लीनिक पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर्स और ग्रेड 1 डॉक्टर्स इमरजेंसी नाइट ड्यूटियां नहीं करते हैं। जबकि अन्य अस्पतालों में यह व्यवस्था है।

ट्रेंडिंग वीडियो