scriptयात्रियों के मेडिकल चेकअप के लिए रेलवे की बजाए सिविल अस्पताल के डॉक्टर कर रहे ड्यूटी | Doctors of civil hospital are doing duty instead of railway for medica | Patrika News

यात्रियों के मेडिकल चेकअप के लिए रेलवे की बजाए सिविल अस्पताल के डॉक्टर कर रहे ड्यूटी

locationसागरPublished: Jun 04, 2020 09:37:50 pm

Submitted by:

anuj hazari

अन्य कार्यहो रहे प्रभावित

Doctors of civil hospital are doing duty instead of railway for medical checkup of passengers

Doctors of civil hospital are doing duty instead of railway for medical checkup of passengers

बीना. स्पेशल ट्रेनों के चलने के बाद यात्रा करने वाले यात्रियों के मेडिकल चैकअप के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है। जबकि बीना में रेलवे अस्पताल में भी पर्याप्त डॉक्टर हैं। प्रशासन के आदेश पर सिविल अस्पताल का स्टाफ अस्पताल में ड्यूटी करने के बाद स्टेशन पर भी आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की जांच के लिए ड्यूटी कर रहा है। जिससे उन्हें डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है। पहले से ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों पर काम का बोझ है इस स्थिति में रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों का सहयोग नहीं मिलना भी इनके लिए दिक्कत पैदा कर रहा है। लगातार ड्यूटी करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में एसडीएम अमृता गर्ग के चर्चा भी की है कि उन्हें ड्यूटी में रेलवे अस्पताल के स्टाफ का भी सहयोग प्रदान कराया जाए। इस संबंध में एसडीएम ने जल्द से जल्द कलेक्टर से चर्चा करके आगे की कार्रवाई की बात की है। इस संबंध में बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल का कहना है कि एसडीएम के लिए समस्या से अवगत कराया है जिन्होंने जल्द ही सहयोग के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो