script

घरेलू कनेक्शन का बिजली बिल 60 हजार देख चकराया मजदूर, शिकायत की

locationसागरPublished: Oct 23, 2019 02:35:50 pm

Submitted by:

manish Dubesy

घरेलू कनेक्शन का बिजली बिल 60 हजार देख चकराया मजदूर, शिकायत की

घरेलू कनेक्शन का बिजली बिल 60 हजार देख चकराया मजदूर, शिकायत की

घरेलू कनेक्शन का बिजली बिल 60 हजार देख चकराया मजदूर, शिकायत की

ग्रामीणों का आरोप- बिजली बिलों ने बढ़ाई मुसीबत

सीहोरा. ग्राम मे बिजली कंपनी द्वारा भेजे जा रहे बिजली बिल के लोग परेशान हैं। इनमें वे लोग भी हैं जिनकी मासिक कमाई बमुश्किल ५ हजार है और बिल १० हजार से भी ज्यादा आ रहा है। इसी क्रम में ग्राम निवासी श्यामरानी के पति काफी पहले दिवंगत हो गए थे वह बीड़ी बनाकर गुजारा करतीं हैं। श्यामरानी के यहां सितम्बर माह का बिल ५९ हजार रुपए आया है। इनके परिवार के सदस्य मजदूरी करते है और घर में बल्व भर लगे हैं। श्यामरानी के पुत्र थानसींग ने बताया कि बिजली आफिस में लिखित आवेदन दिया उसके बाद कहा कि पहले बिल भरो फिर कार्रवाई होगी। ग्राम के ही जगदीश पिता हरिराम कोरी भी मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण कर रहे है। इनका अगस्त माह में ६हजार तीन सौ पांच रुपये बिल आया था जिसे काफी परेशानी के बाद भरा। अब सितम्बर माह का बिल ३२ हजार ७२ रुपये का आ गया। मजदूरी करने वाले विशाल पिता जयराम के यहां कि विद्युत बिल ६१ हजार रुपये आया है। इसी प्रकार जयदीप जैन किराये के मकान में फोटो कापी की दुकान है इनके घर बिल 65 रुपए आया है इसी तरह जीवनसींग यादव. सीताराम यादव. भगौनी अहिरवार के ज्यादा बिल आने से परेशान हो रहे हैं।
करेंगे समाधान
बिल अधिक आने को लेकर शिकायते आ रही है बिल रीडिंग के हिसाब से आ रहे है पूर्व में प्रायवेट ठेकेदार द्धारा रीडिंग नहीं ली गई इससे यह परेशानी आ रही है। अधिकारियो से चर्चा कर समाधान किया जायेगा।
सुरेश धानुक, कनिष्ठ अभियंता

ट्रेंडिंग वीडियो