scriptdrunkard entered the school and beat up the girl student | शराबी ने स्कूल में घुसकर छात्रा को पीटा, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स को दी धमकी | Patrika News

शराबी ने स्कूल में घुसकर छात्रा को पीटा, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स को दी धमकी

locationसागरPublished: Dec 11, 2022 02:53:32 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की परवाह किए बिना उत्पात मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। विगत माह देवरी नगर के गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा के साथ एक मनचले ने ऐसी ही हरकत की थी।

शराबी ने स्कूल में घुसकर छात्रा को पीटा, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स को दी धमकी
शराबी ने स्कूल में घुसकर छात्रा को पीटा, प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स को दी धमकी

सागर/ देवरी. क्षेत्र के जैतपुर कोपरा गांव की शासकीय शाला में एक छात्रा के साथ बाहरी युवक द्वारा मारपीट कर धमकाने का मामला सामने आया है। इस वारदात से स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं में दहशत बनी हुई है। वहीं परिजन भी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं आवेदन देने के बावजूद पुलिस परिजनों के आने पर ही केस दर्ज करने का कहकर टालमटोल करती रही। जैतपुर कोपरा गांव में 10वीं कक्षा की छात्रा जब स्कूल पहुंची तभी शराब के नशे में धुत एक युवक अंदर पहुंच गया। उसने स्कूल परिसर में छात्रा को रोका और उसके साथ मारपीट करने लगा। युवक ने कक्षाओं में घुसकर अन्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को भी धमकाया और वहां से चला गया। खबर लगने पर परिजन भी स्कूल पहुंच गए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.