scriptत्योहार के चलते बाजार में भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां | Due to festival, market crowds, social distance flew away | Patrika News

त्योहार के चलते बाजार में भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

locationसागरPublished: Aug 12, 2020 09:05:56 pm

Submitted by:

anuj hazari

प्रशासन की नहीं रहती है त्योहार को लेकर कोई तैयारी

Due to festival, market crowds, social distance flew away

Due to festival, market crowds, social distance flew away

बीना. रक्षाबंधन से त्योहारों का दौर शुरू हो गया है, जिसके बाद बाजार में लोगों की भीड़ जमा होने लगी है, लेकिन इसके लिए प्रशासन की ओर से कोई तैयारी नहीं की जाती है कि बाजार में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस कैसे रहे और नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि बुधवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में निकले, लेकिन इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। इतना ही नहीं दुकानदारों ने भी सामान बेचने के चक्कर में इस बात का ध्यान नहीं रखा। शहर के बड़ी बजरिया में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे जहां पर वह लापरवाही करके खरीदारी करते दिखाई दिए। यहां पर न तो नपा न ही पुलिस की ओर से कोई तैयारी की गई थी कि लोग सोशल डिस्टेंस से बाजार में खरीदारी करें। पिछले दिनों बजरिया स्थित मस्जिद वार्ड में एक कोरोना मरीज मिला था, जिसकी मौत भी हो चुकी है। इसके बाद भी लोगों के मन में जरा भी डर कोरोना को लेकर नहीं है। लोग बिना मास्क के बजरिया में घूमते रहे और प्रशासन की केवल गांधी तिराहा पर कार्रवाई की रस्म अदायगी चलती रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो