scriptशहर में शासकीय जगह न होने से सुविधाओं का विस्तार रुका, योजना बनने के बाद नहीं हो पाते कार्य | Due to lack of government space in the city, the expansion of faciliti | Patrika News

शहर में शासकीय जगह न होने से सुविधाओं का विस्तार रुका, योजना बनने के बाद नहीं हो पाते कार्य

locationसागरPublished: Jan 16, 2022 09:36:49 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

सर्वोदय चौराहे पर नहीं बन पा रहा सुलभ कांप्लेक्स, स्थाई चौपाटी भी अधर में

Due to lack of government space in the city, the expansion of facilities stopped, after planning, the work could not be done

Due to lack of government space in the city, the expansion of facilities stopped, after planning, the work could not be done

बीना. शहर के मुख्य चौराहा, तिराहा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शासकीय जगह खाली न होने के कारण सुविधाओं का विस्तार, सौंदर्यीकरण नहीं हो पा रहा है। कई कार्य ऐसे हैं, जिनकी योजना बनती हैं, लेकिन फिर वह अधर में लटक जाती है। यदि पास की निजी जमीनों का कुछ हिस्सा अधिग्रहित किया जाए तो यह समस्या हल हो सकती है।
शहर के मुख्य सर्वोदय चौराहे पर आज भी सुलभ कांप्लेक्स की कमी बनी हुई है, जिससे लोगों को पेरशान होना पड़ता है। जबकि लोग लंबे समय से इसकी मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि शासकीय जगह नहीं है। इसी प्रकार गांधी तिराहा, आंबडेकर तिराहे पर भी सुलभ कांप्लेक्स नहीं हैं, जबकि इन जगहों पर दुकानें हैं और हर दिन हजारों लोगों को यहां आना जाना रहता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं के लिए यहां होती है। जगह के अभाव में मुख्य स्थानों का सौंदर्यीकरण भी नहीं हो रहा है। जगह की समस्या को हल करने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। प्रयास किए जाएं तो समस्या का हल किया जा सकता है।
स्थाई की जगह अस्थाई बनानी पड़ रही चौपाटी
सर्वोदय चौराहे पर मारुति मंदिर के सामने नपा को अस्थाई चौपाटी बनानी पड़ रही है, क्योंकि यह जगह पुलिस विभाग की है और उनके द्वारा स्थाई चौपाटी बनाने मना कर दिया है। यदि यहां नपा की जगह होती तो स्थाई चौपाटी बन जाती है और खाद्य सामग्री जगह-जगह खड़े होकर बेचने वालों के लिए व्यवस्थित जगह मिल जाती। इसके लिए पार्किंग के लिए भी शहर में कोई व्यवस्थित जगह नहीं है।
नहीं है जगह
सर्वोदय चौराहे पर सुलभ कांप्लेक्स बनाने जगह नहीं है। सुपर मार्केट और इटावा में सुलभ कांप्लेक्स बनाने टेंडर लग चुका है। वहीं जगह के अभाव में मारुति मंदिर के सामने अस्थाई चौपाटी बनाई गई है।
सुरेखा जाटव, सीएमओ

ट्रेंडिंग वीडियो