scriptधूल के गुबार से ग्रामीणों का घरों में रहना हो रहा मुश्किल, छा जाती है धुंध | Patrika News
सागर

धूल के गुबार से ग्रामीणों का घरों में रहना हो रहा मुश्किल, छा जाती है धुंध

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, रिफाइनरी विस्तार का चल रहा है कार्य, भांकरई गांव में परेशानी सबसे ज्यादा

सागरNov 17, 2024 / 12:18 pm

sachendra tiwari

It is becoming difficult for the villagers to live in their homes due to dust, fog spreads.

धूल के गुबार उड़ते हुए

बीना. ग्राम भांकरई के पास चल रहे रिफाइनरी विस्तार के कार्य से ग्रामीण परेशान हैं। कभी तेज ब्लास्टिंग से घरों में दरार आ रही हैं, तो कभी धूल के गुबार मुसीबत बन रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को गांव के पास चल रहे कार्य के दौरान धूल के गुबार उडऩे से पूरे गांव में धुंध छा गई थी और लोगों का घर में बैठना मुश्किल हो गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने संबंधित कंपनी के अधिकारी और आगासौद थाना प्रभारी से शिकायत की थी। शिकायत के बाद धूल कम मात्रा में गांव तक पहुंची। ग्रामीण गजेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्य के दौरान ग्रामीणों की परेशानियों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। लापरवाह तरीके से कार्य होने से पिछले दिनों ब्लास्टिंग से घरों में दरार आ गई थी और अब धूल मुसीबत बनी हुई है। शुक्रवार की शाम धूल के कारण पूरे गांव में धुंध छा गई थी। इसकी शिकायत जल्द ही एसडीएम से की जाएगी।
लेबलिंग का चल रहा है कार्य
रिफाइनरी विस्तार के लिए भांकरई के पास तक लेबलिंग का कार्य चल रहा है और बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। इसके बाद यहां निर्माण कार्य शुरू होंगे। इस कार्य को लेकर ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि यदि ऐसी ही स्थिति रही, तो गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा।
प्रधानमंत्री सड़क कर दी है खराब
मूडरी, भांकरई जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क से क्षमता से कई टन वजनी वाहन निकल रहे हैं, जिससे पूरी सड़क भी खराब हो गई है, जिससे ग्रामीणों को वाहन निकालने में परेशानी हो रही है। जबकि यह सड़क ग्रामीणों के उपयोग के लिए बनाई गई थी। रिफाइनरी के वाहनों के वजन के अनुसार यहां नई सड़क बनाने की जरूरत है। इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी रिफाइनरी प्रबंधन को पत्र भी लिख चुके हैं।

Hindi News / Sagar / धूल के गुबार से ग्रामीणों का घरों में रहना हो रहा मुश्किल, छा जाती है धुंध

ट्रेंडिंग वीडियो