रिफाइनरी विस्तार के लिए भांकरई के पास तक लेबलिंग का कार्य चल रहा है और बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। इसके बाद यहां निर्माण कार्य शुरू होंगे। इस कार्य को लेकर ग्रामीणों को चिंता सता रही है कि यदि ऐसी ही स्थिति रही, तो गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा।
मूडरी, भांकरई जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क से क्षमता से कई टन वजनी वाहन निकल रहे हैं, जिससे पूरी सड़क भी खराब हो गई है, जिससे ग्रामीणों को वाहन निकालने में परेशानी हो रही है। जबकि यह सड़क ग्रामीणों के उपयोग के लिए बनाई गई थी। रिफाइनरी के वाहनों के वजन के अनुसार यहां नई सड़क बनाने की जरूरत है। इस संबंध में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी रिफाइनरी प्रबंधन को पत्र भी लिख चुके हैं।