scriptनदियों के उफान पर आने से खेतों में भरा रहा पानी, फसलों को पहुंचा नुकसान, पानी के साथ बह गई फसल | Due to the spate of rivers, water remained in the fields, damage to cr | Patrika News
सागर

नदियों के उफान पर आने से खेतों में भरा रहा पानी, फसलों को पहुंचा नुकसान, पानी के साथ बह गई फसल

दिनभर रुकी रही बारिश, शाम को हुई तेज बारिश

सागरAug 07, 2021 / 09:07 pm

sachendra tiwari

Due to the spate of rivers, water remained in the fields, damage to crops, crops washed away with water

Due to the spate of rivers, water remained in the fields, damage to crops, crops washed away with water

बीना. शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद बेतवा, बीना, परासरी सहित अन्य नदियों के बाजू वाले खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है और किसान सर्वे कराने की मांग कर रहे हैं। शनिवार को दिनभर बारिश नहीं हुई, लेकिन शाम को आधा घंटे तेज बारिश होने से शहर में जगह-जगह पानी भर गया था। वहीं मुंगावली रोड के पुल पर पानी होने से शनिवार शाम तक रोड बंद था। साथ ही परासरी नदी का पानी कम न होने से कंजिया रोड भी बंद रहा।बेतवा नदी के किनारे लखाहर, हांसलखेड़ी, ढिमरौली, कंजिया सहित अन्य गांवों के खेतों में पानी भर जाने से सोयाबीन, उड़द की फसल को नुकसान हो रहा है। किसानों ने बताया चौबीस घंटा से फसलें डूबी होने के कारण फसल सडऩे लगी है। पानी कम होने के बाद भी यह फसल नहीं बचेगी। किसानों ने शीघ्र ही फसलों का सर्वे कराकर नुकसान का आंकलन कराने की मांग की है। इसी तरह बीना, परासरी नदी के किनारे की खेतों में भी पानी भर जाने से नुकसान हुआ है। किसान नेता इंदर सिंह ने बताया कि नदियों के किनारे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और इसका सर्वे जल्द से जल्द से होना चाहिए।
मिट्टी के साथ बह गई फसल
बेतवा नदी किनारे पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण मिट्टी में कटाव भी हुआ है। मिट्टी के साथ-साथ खेतों की फसल भी बह गई है। खेतों में कहीं-कहीं ही फसल दिखाई दे रही है। यदि नदी फिर उफान पर आ गई तो खेतों में कुछ भी नहीं बचेगा।
रोड के बाजू से हुआ कटाव
कंजिया के पास मुंगावली रोड पर पुल के पास रोड के बाजू में बड़ा कटाव हो गया है, जिससे यहां हादसे की आशंका बन गई है। यदि यहां मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो वाहन गिर सकते हैं।
शाम को हुई बारिश से जगह-जगह भरा पानी
शनिवार को सुबह से ही बारिश रुकी रही, जिससे लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम को अचानक बारिश शुरू हो गई है और करीब आधा घंटे तक बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया था। स्टेशन रोड पर बिलगैंया मंदिर के सामने पानी भरने से वाहन निकालने में भी परेशानी हुई। अंडरब्रिजों में भी पानी भर गया था।
बारिश रुकते ही शुरू हो जाएगा सर्वे
फसलों का सर्वे कराने का आदेश कर दिया गया है और जैसे ही बारिश रुकेगी सर्वे शुरू करा दिया जाएगा।
संजय जैन, तहसीलदार, बीना

Hindi News / Sagar / नदियों के उफान पर आने से खेतों में भरा रहा पानी, फसलों को पहुंचा नुकसान, पानी के साथ बह गई फसल

ट्रेंडिंग वीडियो