एक पुलिसकर्मी घायल
सागर
Published: April 28, 2022 09:11:40 pm
बीना. शहर में लोगों की सुरक्षा के लिए लगी चीता पुलिस के लिए एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी, लेकिन कार किसी भाजपा नेता की होने के कारण पुलिस ने कार को बिना कार्रवाई किए ही छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे चीता-3 में ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक सोमवीर सिंह व रणवीर गुर्जर की ड्यूटी थी, जो रात में आगासौद रोड पर गश्त कर रहे थे। साथ ही वहां स्थित दुकानों को समय पर बंद कराकर गश्त करते हुए आ रहे थे, तभी डबल गेट के पास तक सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 5811 के चालक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए टक्कर मार दी। चीता में ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक ने कार से बचने का काफी प्रयास किया, लेकिन कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि वह टक्कर मारते हुए आगे जाकर पलट गई। घटना में एक पुलिसकर्मी के पैर में चोटें आई हैं। घटना की जानकारी पुलिसकर्मियों ने थाने में दी और घायल पुलिसकर्मियों ने ही कार में सवार करीब चार लोगों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला। सूत्रों की मानें तो कार किसी भाजपा नेता की है इसलिए पुलिसकर्मी उसपर कार्रवाई करने से बचते रहे। जबकि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी की जान बाल-बाल बची।
तत्काल इलाज के लिए भेजा सिविल अस्पताल
घटना में चोटिल हुए पुलिसकर्मी के लिए तत्काल सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। क्योंकि पैर में चोटें होने के कारण खून ज्यादा निकल रहा था। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना किसी अन्य व्यक्ति से हो जाती तो पुलिस कार्रवाई करने में कोई देर नहीं करती।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें