scriptEarning 50 lakhs from green fresh vegetables in Rahli sagar | हरी ताजा सब्जियों ने बनाया मालामाल, मामूली कमाई से बढ़कर 50 लाख पहुंचाया टर्नओवर | Patrika News

हरी ताजा सब्जियों ने बनाया मालामाल, मामूली कमाई से बढ़कर 50 लाख पहुंचाया टर्नओवर

locationसागरPublished: Feb 20, 2023 11:49:10 am

Submitted by:

deepak deewan

परंपरागत खेती से लागत ही निकलती थी, ऑर्गेनिक सब्जी की खेती से बदला जीवन, सागर के विवेक अपने 20 एकड़ में से दो एकड़ में जैविक खेती कर रहे हैं।

rahli.png
ऑर्गेनिक सब्जी की खेती से बदला जीवन
सागर. रहली के विवेक नायक ने दो साल में खेती की दशा और दिशा बदल दी है। वे 20 एकड़ की जमीन में गोबर की खाद का इस्तेमाल कर 50 से 60 प्रकार की सब्जियां उगा रहे हैं। उनका सालाना टर्नओवर 50 लाख के पार पहुंच गया है। अब क्षेत्र के किसान इनसे सीख ले रहे हैं और ऑर्गेनिक खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.