
आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में आयोजन
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के विद्यार्थियों को एचआइवी से जागरूक किया गया।
प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने कहा कि एड्स को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां हैं। यह रोग छूने या साथ रहने से नहीं होता है। इसका वायरस शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को नष्ट करता है, जो जीवन के लिए खतरनाक होता है। उन्होंने निरोगी काया को जीवन का पहला सुख बताते हुए कहा कि एड्स के वायरस तथा अन्य संक्रमण व बीमारियों से सुरक्षा के लिए स्वच्छता व जागरूकता ही बचाव है।
डॉ. प्रतिभा जैन ने एचआइवी संक्रमण से होने वाली विभिन्न बीमारियों की जानकारी दी। नेटवर्क सोसायटी के परियोजना संचालक राजकुमारी सेन ने बताया कि एचआइवी वायरस असुरक्षित यौन संबंध के अलावा संक्रमित सुई, रेजर व संक्रमित व्यक्ति के खून से सबसे ज्यादा फैलता है। सावधानी रखी जाए तो इससे बचा जा सकता है। प्रोग्राम मैनेजर तरुण कुमार साहू ने बताया कि महानगरों में युवा वर्ग द्वारा नशीले ड्रग्स के सेवन के लिए एक ही सुई को कई लोगों द्वारा प्रयोग किए जाने से यह वायरस तेजी से फैल रहा है। इस दौरान डॉ. दीपक जैन, सुनंदा जाटव, उत्तरा पटेल, वर्षा साहू, जयंती पटेल, पूजा अहिरवार, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. दीपक जॉनसन डॉ. अभिलाषा जैन उपस्थित रहीं।
Published on:
02 Dec 2024 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
