7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिश्रम और लगन ही सफलता का मार्ग सुनिश्चित करती है: डॉ. आनंद तिवारी

छात्राओं ने युवा उत्सव में विश्वविद्यालय स्तर पर सात विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर में सहभागिता करने वाली छात्राओं को ब्लेजर प्रदान किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jan 05, 2025

sagar

sagar

शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने युवा उत्सव में विश्वविद्यालय स्तर पर सात विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तर में सहभागिता करने वाली छात्राओं को ब्लेजर प्रदान किए गए। प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने कहा आप सभी का ईमानदारी से किया गया परिश्रम एवं दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन आपको सफलता प्रदान करवाएगी। नवंबर में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में विश्वविद्यालय स्तर में 12 विधाओं में सहभागिता करते हुए छात्राओं ने 12 विधाओं में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय की यश कीर्ति को बढ़ाया था। उन्हें विजयी स्मृति चिन्ह एवं ब्लेजर प्रदान कर महाविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. अरविंद बोहरे, डॉ. विन्दू श्रीवास्तव, डॉ. अंजना चतुर्वेदी, डॉ. संजय खरे, डॉ. प्रतिमा खरे, डॉ. अंशु सोनी ने राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रगति बिल्थरे, रोहित रजक, मोहनी, अमृता, अंशिता, शालिनी, नंदनी शिल्पी, प्रतीक्षा, आज्ञा, प्रयांशी, अंजली, इच्छा, पारूल, दीप्ति, रजनी, आयुषी एवं अन्य छात्राएं मौजूद थीं।