scriptefforts in files so Maximum black spot in the state in Sagar | फाइलों में सिमटे प्रयास इसलिए प्रदेश में सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट वाला जिला बना सागर | Patrika News

फाइलों में सिमटे प्रयास इसलिए प्रदेश में सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट वाला जिला बना सागर

locationसागरPublished: Feb 20, 2023 12:08:01 am

- हादसों में हर साल 500 से ज्यादा लोग गवां रहे जान
- होने वाले हादसों में 60 फीसदी मौत ब्लैक स्पॉट पर

efforts in files so Maximum black spot in the state in Sagar
efforts in files so Maximum black spot in the state in Sagar

सागर. शनिवार सुबह सागर-छतरपुर हाइवे के निवार घाट पर हुई बस दुर्घटना ने एक बार फिर जिले में काम कर रही एजेंसियों की ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना की आशंका वाले स्थान) की अनदेखी उजागर कर दी है। एक दशक से सड़क के इन हिस्सों पर हादसे हो रहे हैं लेकिन सुधार के नाम पर प्रयास केवल फाइलों में ही सिमटे रहने से ब्लैक स्पॉटों की संख्या कम होने की जगह बढ गई है। जिस निवार घाट पर शनिवार सुबह बस पलटने से चार लोगों की जान चली गई और 20 घायल हुए हैं वह भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.