सागरPublished: Feb 20, 2023 12:08:01 am
संजय शर्मा
- हादसों में हर साल 500 से ज्यादा लोग गवां रहे जान
- होने वाले हादसों में 60 फीसदी मौत ब्लैक स्पॉट पर
सागर. शनिवार सुबह सागर-छतरपुर हाइवे के निवार घाट पर हुई बस दुर्घटना ने एक बार फिर जिले में काम कर रही एजेंसियों की ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना की आशंका वाले स्थान) की अनदेखी उजागर कर दी है। एक दशक से सड़क के इन हिस्सों पर हादसे हो रहे हैं लेकिन सुधार के नाम पर प्रयास केवल फाइलों में ही सिमटे रहने से ब्लैक स्पॉटों की संख्या कम होने की जगह बढ गई है। जिस निवार घाट पर शनिवार सुबह बस पलटने से चार लोगों की जान चली गई और 20 घायल हुए हैं वह भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है।