scriptहाथ जोड़ बोला किसान, साहब 8 माह से बिजली कनेक्शन कटा है फिर भी हर माह भेज रहे बिल | Electricity company sending bill even after cutting connection | Patrika News

हाथ जोड़ बोला किसान, साहब 8 माह से बिजली कनेक्शन कटा है फिर भी हर माह भेज रहे बिल

locationसागरPublished: Oct 22, 2019 09:52:16 pm

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम अध्यक्ष उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनने पहुंचे थे सागर, अधिकारी के सामने आई 54 शिकायतें, 26 का मौके पर ही किया निराकरण
 

हाथ जोड़ बोला किसान, साहब 8 माह से बिजली कनेक्शन कटा है फिर भी हर माह भेज रहे बिल

हाथ जोड़ बोला किसान, साहब 8 माह से बिजली कनेक्शन कटा है फिर भी हर माह भेज रहे बिल

सागर. बिजली कंपनी के पावर हाउस में फोरम की सुनवाई बात पता चलने के बाद एक किसान सुबह 11 बजे से ही कार्यालय में जाकर बैठ गया। हैरान-परेशान बुजुर्ग किसान बिजली बिल को लेेकर परेशान था। जैसे ही फोरम अध्यक्ष बी कुमार अपनी टीम के साथ आए तो वह उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया। उसने बताया कि आठ माह पहले उसके ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया था जो अभी भी नहीं जुड़ा है, लेकिन कंपनी हर माह बिजली बिल जारी कर रही है। अध्यक्ष कुमार ने भी किसान को परेशान देख गंभीरता से किसान की शिकायत सुनी और मौके पर मौजूद कंपनी के अधिकारियों से जानकारी ली। कंपनी के अनुसार फिलहाल किसान की समस्या का समाधान तो नहीं हो सका, लेकिन फोरम ने उसकी शिकायत पर आश्वासन जरूर दिया है।

फोरम के सामने आई 54 शिकायतें

बिजली कंपनी शहर डिवीजन के उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने आए विद्युत उपभोक्ता शिकायत फोरम जबलपुर के अध्यक्ष बी कुमारए और सदस्य पीके सोनी व डीके सिंह के सामने 54 उपभोक्ता अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। फोरम ने इसमें से 26 शिकायतों का तो मौके पर ही निराकरण कराया गया, जबकि शेष शिकायतों को फोरम ने निराकरण आदेशों के लिए सुरक्षित रखा है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में फोरम स्थानीय अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया जाएगा। सुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता शिशिर कुमार श्रीवास्तव, सहायक अभियंता शैलेश सुमन, आरएल पटैल, राकेश जैन, शासन द्वारा गठित उपभोक्ता शिकायत निवारण समिति सागर के सदस्य शरद पुरोहित व लक्ष्मीकांत सोनकिया उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो