scriptEunuchs came out of the main roads dancing and singing, offered a crow | Video: नाचते, गाते हुए मुख्य मार्गों से निकले किन्नर, मां जागेश्वरी को चढ़ाया मुकुट | Patrika News

Video: नाचते, गाते हुए मुख्य मार्गों से निकले किन्नर, मां जागेश्वरी को चढ़ाया मुकुट

locationसागरPublished: Jan 17, 2023 09:12:08 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन

Eunuchs came out of the main roads dancing and singing, offered a crown to Maa Jageshwari
Eunuchs came out of the main roads dancing and singing, offered a crown to Maa Jageshwari

बीना. शहर में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से हजारों किन्नर शामिल हुए हैं। मंगलवार को देश में सुख, शांति रहे इसके लिए नगर में कलश यात्रा निकाली गई और अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। कलश यात्रा समारोह स्थल से शुरू हुई और फिर इमली वाली दरगाह पर चादर चढ़ाई। बड़ी बजरिया होते हुए यात्रा मां जागेश्वरी मंदिर पहुंची, जहां माता रानी को 250 ग्राम का चांदी का मुकुट चढ़ाया गया। इसके बाद कच्चा रोड, सर्वोदय चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। यात्रा में आगे दो किन्नर कलश रखकर चल रहे थे और पीछे नाचते, गाते हुए किन्नर चल रहे थे। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करने सहित पानी, फल वितरित कर स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन करने वाले हाजी गुलशन नायक ने बताया कि शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया और हम सभी दुआ करेंगे की सभी नगरवासी खुश रहें। यात्रा में किन्नर महामंडलेश्वर भी शामिल हुए।
चढ़ाया गया भात
महासम्मेलन में हाजी गुलशन नायक को बाहर से किन्नरों ने भात (चीकट) चढ़ाया। कार्यक्रम में दूर-दूर से रिश्तेदार आते हैं, जो भात चढ़ाते हैं। इस दौरान महापंचायत का भी आयोजन किया गया और सुख, शांति के लिए दुआ भी की गई। साथ ही मनोरंजन के लिए नृत्य, संगीत का आयोजन हर दिन हो रहा है। आयोजन 19 जनवरी तक चलेगा।
विधायक ने किया स्वागत
सर्वोदय चौराहे पर विधायक महेश राय ने कलश यात्रा का स्वागत किया। गांधी तिराह पर इंदिरा गांधी वार्ड पार्षद जितेन्द्र बोहरे से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं, संयुक्त कल्याण सेन समाज संगठन द्वारा भी सर्वोदय चौराहे पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सेन, तहसील अध्यक्ष नीरज सेन, अध्यक्ष सुनील, भोलेशंकर, संतोष, कौशल सेन आदि उपस्थित थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.