scriptवाटर कैनन के उपयोग के बाद भी डटे रहे कांग्रेसी, पटवारी और पचौरी बैरिकेड्स पर बैठे | Patrika News
सागर

वाटर कैनन के उपयोग के बाद भी डटे रहे कांग्रेसी, पटवारी और पचौरी बैरिकेड्स पर बैठे

– यहां पहले तीन मंत्री थे, तीनों ने अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया: पटवारी – जब तक सांस है, कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा, मैं राहुल गांधी की सेना का सिपाही हूं: पचौरी – कांग्रेस का लंबे समय बाद सागर में जंगी प्रदर्शन सागर. विधानसभा-लोकसभा चुनाव के बाद सागर में पहली बार कांग्रेस का […]

सागरAug 13, 2024 / 06:39 pm

अभिलाष तिवारी

default

– यहां पहले तीन मंत्री थे, तीनों ने अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया: पटवारी

– जब तक सांस है, कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा, मैं राहुल गांधी की सेना का सिपाही हूं: पचौरी
– कांग्रेस का लंबे समय बाद सागर में जंगी प्रदर्शन

सागर. विधानसभा-लोकसभा चुनाव के बाद सागर में पहली बार कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के दौरान सभा का आयोजन किया गया और जैसे ही पैदल मार्च कालीचरण चौराहे पहुंचा तो पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया। कलेक्टर कार्यालय का घेराव मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। दोनों ही नेता जैसे ही कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़े और बैरिकेड्स पर चढ़े तो पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर दिया। पानी की तेज धार के बाद भी कांग्रेसी मैदान में डटे रहे। पटवारी और पचौरी बैरिकेड्स पर ही बैठ गए। पटवारी ने बैरिकेड्स पर बैठकर ही भाजपा नेताओं और प्रशासन को आड़े हाथों लिया और कहा कि यहां पहले तीन मंत्री थे। तीनों ने अपनी संपत्ति बढ़ाने का काम किया। तीनों ने दलितों पर अत्याचार किए। अब दो को मंत्री नहीं बनाया है, लेकिन जो मंत्री हैं, उनकी सम्पति में 500 गुना की वृद्धि हुई है, जो भ्रष्टाचार से जोड़ी गई है। अरबों रुपए का भ्रष्टाचार सागर में हुआ है, जिसमें यहां के विधायक, मंत्री और महापौर शामिल हैं। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की, नहीं तो भविष्य में दोबारा प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी।

मप्र की राजधानी सागर

पटवारी ने आरोप लगाया कि शाहपुर में 9 बच्चों की मौत के लिए भी भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है, क्योंकि वहां बच्चों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल सकीं। उन्होंने कहा कि मप्र में दलितों पर अत्याचार निरंतर बढ़ रहे हैं। दलित अत्याचार की राजधानी मप्र है और मप्र की राजधानी सागर है। संविधान ने सबसे पीडि़त और दलित व्यक्ति को जीने के अधिकार दिए, जो भाजपा की सरकार देना नहीं चाहती।

कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुए तो छोड़ेंगे नहीं

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार को लेकर पटवारी ने कहा कि जब कभी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं अत्याचार होगा तो हम कलेक्टर-एसपी से लेकर मंत्रियों को भी नहीं छोड़ेंगे। हर उस भाजपा नेता के घर का घेराव करेंगे जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करेगा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है।

आखिरी सांस तक कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा: पचौरी

जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जब तक सांस है, तब तक कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा। मैं राहुल गांधी की सेना का सिपाही हूं। अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाता रहूंगा। उन्होंने कहा कि लोग आरोप लगाते हैं कि फलां-फलां से सेट हूं, लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि आखिरी सांस तक कांग्रेस का कार्यकर्ता ही रहूंगा।

जेल पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की

जब पटवारी को पता चला कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को कुछ मामलों में जेल में बंद कर दिया है, तो वे सागर की केंद्रीय जेल पहुंचे और वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। प्रदर्शन में सभा में जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, आनंद अहिरवार, पूर्व अध्यक्ष सुदेश जैन, सुनील जैन, जगदीश यादव, तरवर सिंह लोधी, जीवन पटेल, मुकुल पुरोहित, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, आशीष ज्योतिषी, सिंटू कटारे, राहुल चौबे समेत अन्य शामिल रहे।

फैक्ट फाइल

– 30 मिनट तक चला प्रदर्शन

– 3 घंटे सागर में रहे पटवारी

– 5 बार अंतराल से वाटर कैनन का किया गया उपयोग

रोचक तथ्य

– तेज धूप व उमस होने के कारण कांग्रेसियों ने वाटर कैनन का आनंद उठाया। वाटर कैनन के दौरान कांग्रेसी नाचने लगे।
– अन्य कार्यक्रम में आगे रहने वाले कांग्रेस नेता बैरिकेड्स के पास आते ही पीछे पहुंच गए।

Hindi News/ Sagar / वाटर कैनन के उपयोग के बाद भी डटे रहे कांग्रेसी, पटवारी और पचौरी बैरिकेड्स पर बैठे

ट्रेंडिंग वीडियो