script1700 किलो महुआ लहान, 42 लीटर कच्ची शराब जब्त | Excise Department took action | Patrika News

1700 किलो महुआ लहान, 42 लीटर कच्ची शराब जब्त

locationसागरPublished: Jan 14, 2021 09:39:42 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

Excise Department took action

Excise Department took action

बीना. लंबे समय बाद आबकारी विभाग द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अवैध शराब बेचने, बनाने वालों पर बुधवार को कार्रवाई की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और महुआ लहान बरामद किया गया।
टीम में शामिल आबकारी उप निरीक्षक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को बसाहरी टांड़ा, सदरपुर टांड़ा में कार्रवाई की गई। जहां 42 लीटर कच्ची शराब और 1700 किलो महुआ लहान बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 93 हजार 400 रुपए है। इसके अलावा कानूनगो वार्ड निवासी घनश्याम सेन से करीब ढाई लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है। कार्रवाई में कुल दस लोगों पर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) और 34(1)(च) के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीम में रामाश्रय चतुर्वेदी, रोशनी उरेती, शैलेन्द्र मार्को, आबकारी मुख्य आरक्षक एसपी साकेत, कोदू नामदेव, मदन यादव, आरक्षक रूपकिशोर मिश्रा, नन्ही बाई व प्रदीप सेन शामिल थे। गौरतलब है कि टांड़ों पर कच्ची शराब बनाने का धंधा जोरों पर चलता है और इस शराब में यूरिया सहित अन्य पदार्थ मिलाया जाता है, जिससे शराब पीने वालों की जान भी जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो