script

एक्सीलेंस स्कूल की 300 सीटों के लिए आए 1089 आवेदन

locationसागरPublished: Feb 25, 2020 08:32:05 pm

– जिले के 12 केंद्रों पर 1 मार्च को होगी परीक्षा

सागर. एक्सीलेंस स्कूल की कक्षा नवमीं में 300 सीटों पर प्रवेश के लिए इस बार 1089 आवेदन पहुंचे हैं। ये पिछले साल की तुलना में 300 अधिक हैं। राज्य ओपन बोर्ड इसकी प्रवेश परीक्षा संचालित करता है। एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य आरके वैद्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा अब 23 फरवरी की बजाय 1 मार्च को होगी। परीक्षा में कक्षा 8वीं के स्तर के साइंस, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के सवाल होते हैं। इसके नतीजे घोषित करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होती है। प्राचार्य वैद्य ने बताया कि सभी विकासखंड के एक्सीलेंस स्कूल में यह परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा के लिए १२ केंद्र बनाएं गए हैं। शहर में एक्सीलेंस के साथ एमएलबी (क्रं१) में परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ जिले के पांचों मॉडल स्कूल में भी प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह १०.४५ बजे दोपहर १२.०० बजे तक है। देवरी में १ और केसली में २ विद्यार्थी हैं उनके लिए भी परीक्षा केंद्र बनाएं गए हैं, ताकि उन्हें सागर तक आने में कोई परेशानी न हो।

ट्रेंडिंग वीडियो