scriptपांच में से चार हजार अंक मिलने की उम्मीद, फिर भी रैंकिंग गिरना लगभग तय | Expected to get four thousand out of five points | Patrika News

पांच में से चार हजार अंक मिलने की उम्मीद, फिर भी रैंकिंग गिरना लगभग तय

locationसागरPublished: Jan 14, 2019 08:59:17 pm

स्वच्छता सर्वेक्षण-2019- दस्तावेजों के प्रमाणीकरण में ही मिल सकते हैं शहर को सबसे ज्यादा अंक, इधर ६ दिनों में करीब 100 स्थानों पर टीम ने किया सर्वे, अब थ्री स्टार रेटिंग के लिए आएगी दूसरी टीम

Expected to get four thousand out of five points

​​​​​पांच में से चार हजार अंक मिलने की उम्मीद, फिर भी रैंकिंग गिरना लगभग तय

सागर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के लिए नगर निगम सीमा क्षेत्र का फाइनल निरीक्षण हो जाने के बाद शहर को कुल कितने अंक मिलेंगे और कितनी रैंक संभावित हासिल हो सकती है, जैसे प्रश्नों पर चर्चा शुरू हो गई है। निगम प्रशासन द्वारा इस बार किए गए प्रयासों और गाइडलाइन के हिसाब से शहर को पांच हजार में से करीब चार हजार अंक ही मिलने की उम्मीद की जा रही है। यही वजह है कि शहर की रैकिंग इस बार फिसल सकती है और सागर देश के टॉप-५० शहरों की सूची से बाहर हो सकता है। सागर को वर्ष-2018 में 46वीं तो वर्ष-2017 में 23वीं रैंक हासिल हुई थी। प्रत्यक्ष अवलोकन के तहत स्वच्छता टीम ने पिछले 6 दिनों में करीब 100 स्थानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है, जबकि शहर को सबसे ज्यादा अंक दस्तावेजों के प्रमाणीकरण में मिलने की उम्मीद की जा रही है।

जल्द होगा थ्री स्टार रेटिंग के लिए निरीक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण और थ्री स्टार रेटिंग के कम्पोनेंट अलग-अलग हैं लेकिन प्रमाणीकरण विकल्प के तहत कचरा मुक्त शहर और रेटिंग पर 1000 अंक तय किए गए हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में पहली बार स्टार 1 से लेकर 7 तक की रेटिंग तय की गई है और उसी आधार पर शहरों को अंक मिलेंगे।


इतने अंक मिलने की उम्मीद

सेवा स्तर प्रगति- 1250 अंक
बिंदु कुल अंक मिलने की उम्मीद

संग्रहण व परिवहन 338 338
प्रसंस्करण एवं निष्पादन 375 50 से 75
संवहनीय स्वच्छता 313 300
आईईसी एवं व्यवहार परिवर्तन 63 50
क्षमता वर्धन 37 30
नियम 62 60
नवाचार 62 50


प्रमाणीकरण- 1250 अंक
बिंदु कुल अंक मिलने की उम्मीद
कचरा मुक्त शहर, रेटिंग के आधार पर 1000 800
ओडीएफ स्थिति 250 250


प्रत्यक्ष अवलोकन- 1250 अंक

– स्वच्छता व सफाई से जुड़े मामलों पर 8 प्रश्नों पर 1250 अंक तय किए गए हैं। सर्वे के दौरान टीम को जगह-जगह पर अव्यवस्थाएं मिलीं हैं लेकिन यह बात अलग है कि इस मामले में निगम के अफसर करीब 1000 अंक मिलने की बात कह रहे हैं।

नागरिक प्रतिक्रिया- 1250 अंक

– लोगों से स्वच्छता अभियान पर 7 प्रश्न और स्वच्छता एप पर 1250 अंक तय किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अधिकांश शहरवासियों ने पॉजीटिव फीडबैक दिया है लेकिन इस बार पिछले वर्षों की तुलना में कम प्रचार-प्रसार होने के कारण ज्यादा अंक कट सकते हैं। नागरिक प्रतिक्रिया में शहर की झोली में करीब 1000 अंक आ सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो