scriptआरक्षक बनने बनवा लिया होमगार्ड सैनिक का फर्जी प्रमाण पत्र, मामला दर्ज | fake document | Patrika News
सागर

आरक्षक बनने बनवा लिया होमगार्ड सैनिक का फर्जी प्रमाण पत्र, मामला दर्ज

प्रमाण पत्र की भाषा शैली, सील व हस्ताक्षर संदिग्ध होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। अधिकारियों के निर्देश पर जब कर्मचारियों ने होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा से फोन पर अभ्यर्थी की जानकारी ली तो कमांडेंट ने स्पष्ट किया कि रामरक्षक चौरसिया नाम का कोई सैनिक नहीं है।

सागरNov 17, 2024 / 04:56 pm

Rizwan ansari

documents
बहेरिया थाना क्षेत्र में आरक्षक भर्ती की शारीरिक परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी द्वारा होमगार्ड सैनिक का फर्जी प्रमाण पत्र दिखाने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा सामने आने पर अभ्यर्थी के खिलाफ बहेरिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है। परीक्षा दौरान ड्यूटीरत उनि महेश पांडेय ने एक लिखित आवेदन दिया कि काकागंज निवासी अभ्यर्थी रामरक्षक चौरसिया कूट रचित प्रमाण पत्र तैयार कर भर्ती परीक्षा में भाग लिया। दस्तावेज परीक्षण के दौरान अभ्यर्थी ने बताया कि वह जिला सागर होमगार्ड बल में कार्यरत है, जब उससे होमगार्ड कार्यालय का परिचय पत्र मांगा गया तो अभ्यर्थी ने अपना नामांकन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। प्रमाण पत्र की भाषा शैली, सील व हस्ताक्षर संदिग्ध होने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। अधिकारियों के निर्देश पर जब कर्मचारियों ने होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा से फोन पर अभ्यर्थी की जानकारी ली तो कमांडेंट ने स्पष्ट किया कि रामरक्षक चौरसिया नाम का कोई सैनिक नहीं है। प्रमाण पत्र भी जारी नहीं किया गया है। मामला स्पष्ट होने के बाद जब अभ्यर्थी रामरक्षक चौरसिया से पूछताछ की गई तो उसने भी मौखिक व लिखित रूप से भी स्वीकार किया है कि होमगार्ड कैटेगरी में शारीरिक मापदंड में मिलने वाली रियायत का लाभ लेने के लिए उसने फर्जी दस्तावेज दिखाए हैं। बहेरिया पुलिस ने मामले में आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Sagar / आरक्षक बनने बनवा लिया होमगार्ड सैनिक का फर्जी प्रमाण पत्र, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो