मशहूर अभिनेता नामदेव व मिस इंडिया पेसिफिक जैन लोस चुनाव के लिए स्टेट आईकॉन बने
मप्र में मतदाता जागरुकता व ईवीएम व वीवीपैट का करेंगे प्रचार-प्रसार

सागर. लोकसभा चुनाव में सागर संभाग की दो शख्सियतों को भारत निर्वाचन आयोग ने स्टेट आईकॉन के लिए नामांकित किया है। सागर जिले के निवासी ख्यात सिने अभिनेता गोविंद नामदेव व टीकमगढ़ जिले की वर्ष 2018 में मिस इंडिया पेसिफिक (डैफ) रही देशना जैन को नामांकित किया गया है। दोनों आईकॉन लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता एवं ईवीएम व वीवीपैट का प्रचार-प्रसार करेंगे। गोविन्द नामदेव ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से एक्टिंग कोर्स करने के बाद 1978 से विदेशी प्रसिद्ध प्रोडक्शन व थिएटर्स में नाटक एवं ड्रामा में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। नामदेव ने छोटे पर्दे यानि टीव्ही के अनेक लोकप्रिय धारावाहिकों के साथ ही बॉलिवुड की अनेक सुपर-डुपर हिट फिल्मों में अदाकारी की है। इन फिल्मों में प्रमुख रूप से दस्यू फूलन देवी पर आधारित बेंडिट क्वीन, मशहूर नायिका माधुरी दीक्षित अभिनीति प्रेम ग्रंथ, सरफरोश, वांटेड, ओ माय गॉड में उनके अभिनय किया, जिस पर उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं। टीकमगढ़ जिला निवासी देशना जैन वर्ष 2018 में मिस इंडिया पेसिफिक (डैफ) रही हैं, साथ ही वे मिस एशिया (डैफ) की विजेता तथा मिस इंटरनेशनल (डैफ) में थर्ड रनर-अप रही हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज