scriptडंपर के कुचलने से किसान की मौत, गांव वालों ने ड्राइवर और इंजीनियर को पीटा | Farmer dies due to crush of dump | Patrika News
सागर

डंपर के कुचलने से किसान की मौत, गांव वालों ने ड्राइवर और इंजीनियर को पीटा

केसली थाना क्षेत्र के ग्राम निवारीकलां में हादसा, डंपर को रिवर्स करते समय चपेट में आया किसान

सागरJul 16, 2019 / 02:15 am

Rizwan ansari

Farmer dies due to crush of dump

Farmer dies due to crush of dump

देवरीकलां. निवारी जलाशय निर्माण में लगे एक डंपर ने एक किसान को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना केसली थाना क्षेत्र के ग्राम निवारीकलां की है। जिसकी खबर गांव वालों को लगते ही गांव वाले आक्रोश में आ गए और निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी के कैंपस में घुसकर डंपर जेसीबी मशीन डंपर चालक इंजीनियर एवं एक और अन्य कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। गांव वालों द्वारा की गई मारपीट में डंपर चालक रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। एसडीओपी देवरी अजीत पटेल ने बताया कि घटना करीब 4:30 बजे के आसपास की है। जब निवारी जलाशय के काम में लगे डंपर के चालक जमील खान द्वारा डंपर को रिवर्स करते समय उसकी चपेट में आने से निवारी गांव के किसान शंकर राजपूत पिता मोहन राजपूत उम्र 45 साल की कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया, जिस कारण देवरी के केसली एवं अन्य थानों की पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात रहा। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाशय निर्माण में लगी कंपनी मैसर्स कौशलेंद्र पटेल सतना के कैम्पस में घुसकर वहां रखी डंपर जेसीबी मशीन के कांच तोड़ दिए एवं कैंपस में रहने वाले कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें डंपर चालक जमील खान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं इंजीनियर भूपेंद्र पटेल एवं एक अन्य कर्मचारी मोतीलाल मारपीट में घायल हो गया है, जिसका भी इलाज किया जा रहा है। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक शंकर के पुत्र सत्यव्रत ने बताया कि वह शाम को करीब 4:30 बजे खेत में बखर करा रहे थे तभी उनके पिता बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान डंपर द्वारा कुचल दिया गया। उन्होंने बताया कि जलाशय में खेत की भूमि डूब में आने के बाद उनके लिए मुआवजा नहीं दिया गया है। जिसका उन्होंने विरोध किया था। खबर लिखे जाने तक के केसली थाने में मामला दर्ज नहीं हो सका। इस घटना के बाद नेवारी गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही जिसको देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर
दिया गया।

Home / Sagar / डंपर के कुचलने से किसान की मौत, गांव वालों ने ड्राइवर और इंजीनियर को पीटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो