scriptयूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान, आपस में हुआ विवाद, पढ़ें खबर | Farmers upset due to urea manure shortage, dispute among themselves | Patrika News

यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान, आपस में हुआ विवाद, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Dec 03, 2019 08:10:43 pm

Submitted by:

anuj hazari

कई किसान तीन दिन में भी नहीं ले सके यूरिया

Farmers upset due to urea manure shortage, dispute among themselves

Farmers upset due to urea manure shortage, dispute among themselves

बीना. बोवनी होने के बाद अब किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद न मिल पाने के कारण परेशानी हो रही है। मंगलवार को सुबह से डबल लॉक गोदाम पर किसानों की लंबी लाइन यूरिया खाद लेने के लिए लग गई। लेकिन शाम तक कई किसानों को यूरिया नहीं मिल सका और उन्हें निराश ही घर वापस जाना पड़ा। मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान डबल लॉक गोदाम पहुंचे जहां पर कई किसान दस-दस लोगों की भू-पुस्तिका लेकर यूरिया खाद ले रहे थे। जिसके बाद सुबह से लाइन में लगकर यूरिया खाद लेने का इंतजार कर रहे किसान भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने हंगामा की सूचना पुलिस के लिए दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। मुकेश विश्वकर्मा निवासी धई नेे बताया कि कुछ किसान पहचान वालों की भू-पुस्तिका लेकर लाइन में लग गए और नंबर आते ही उन्हें बुलाकर अंगूठे का निशान लगवाकर यूरिया ले जा रहे हैं जबकि वह तीन दिन से यूरिया लेने के लिए रोज लाइन में लगकर इंतजार कर रहे हैं। सत्यम यादव निवासी रुपउ ने बताया कि वह भी दो दिन से यूरिया लेने के लिए आ रहा है लेकिन एक व्यक्ति द्वारा कई लोगों के नाम पर यूरिया लेने से उन्हें यूरिया नहीं मिल सका है। इस संबंध में गोदाम प्रभारी मनोज साहू का कहना है कि एक एकड़ के हिसाब से एक बोरी यूरिया दिया जा रहा है। एक व्यक्ति के लिए कई लोगों के नाम पर यूरिया नहीं दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो