scriptकुरवाई कैथोरा-बीना के बीच ओएचइ लाइन में फाल्ट, राजधानी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें हुई लेट | Fault in OHE line between Kurwai Kaithora-Bina, two trains including R | Patrika News

कुरवाई कैथोरा-बीना के बीच ओएचइ लाइन में फाल्ट, राजधानी एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें हुई लेट

locationसागरPublished: Dec 05, 2021 11:57:14 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

सचखंड एक्सप्रेस को होम सिग्नल से लिया प्लेटफॉर्म पर वापस

Fault in OHE line between Kurwai Kaithora-Bina, two trains including Rajdhani Express delayed

Fault in OHE line between Kurwai Kaithora-Bina, two trains including Rajdhani Express delayed

बीना. बीना-भोपाल तीसरी लाइन पर सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे ओएचइ लाइन में फाल्ट हो गया। फाल्ट होने से राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य दो ट्रेनें लेट हो गई। नॉन स्टॉप राजधानी एक्सप्रेस को करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रखने के बाद मिडिल लाइन से भोपाल की ओर रवाना किया गया। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे बीना-भोपाल तीसरी लाइन पर बीना-कुरवाई कैथोरा स्टेशन के बीच ओएचइ लाइन में फाल्ट हो गया। ट्रेन नंबर 12438 हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्सप्रेस रात करीब 9.50 बजे बीना स्टेशन पहुंची जिसे लाइन फाल्ट होने के कारण दो नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया गया। इसके आगे चल रही 12716 अमृतसर-हुजुरसाहब नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस को भी होम सिग्नल के पास खड़ा कर दिया गया। करीब 50 मिनट तक ट्रेन के वहां खड़े रहने के बाद स्टेशन से डीजल इंजन को भेजा गया, जिसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर वापस लाकर खड़ा किया गया। लाइन क्लीयर होने के बाद दो नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस के लिए रात 11 बजे मिडिल लाइन से भोपाल की ओर रवाना किया। फाल्ट होने के बाद स्टेशन के सभी अधिकारी हरकत में आ गए। दिल्ली-मुंबई मेन लाइन होने के कारण अधिकारियों की सांसे फूल गई कि किसी भी हाल में ट्रेनें लेट न हो।
ढाई घंटे लेट हुई पतालकोट एक्सप्रेस
ओएचइ लाइन में फाल्ट होने के कारण ट्रेन नंबर 14624 फिरोजाबाद केंट-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे लेट हो गई। इन सभी ट्रेनों को धीरे-धीरे मिडिल लाइन से भोपाल की ओर रवाना किया।
जंक्शन से सुधार कार्य करने पहुंचे अधिकारी
फाल्ट होने की जानकारी लगते ही जंक्शन से ओएचइ लाइन में सुधार करने के लिए विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने तुरंत सुधार कार्य शुरू किया। रात करीब 11.45 बजे तक लाइन में सुधार जारी रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो