फिल्मी स्टाइल में आए लड़कों ने चलती गाड़ी से युवक को उतारकर कर दी पिटाई
दोनों पक्षों में बिना किसी शिकायत के समझौता हो गया।
सागर. उपनगर मकरोनिया क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे युवाओं ने फिल्मी अंदाज में कार चालक को बाहर खींचकर जमकर मारपीट की। कुछ युवाओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और उसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक कार मकरोनिया चौराहे से सिविल लाइन की ओर जा रही थी, जिसका एक गेट खुला हुआ था और उस पर एक युवक लटककर चालक को उतारने का प्रयास कर रहा था। थोड़ी दूर जाकर वाहन रुका और चालक युवक को चार-पांच लड़कों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ा और मकरोनिया पुलिस थाने तक पहुंचा, लेकिन इस बीच युवाओं के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में बिना किसी शिकायत के समझौता हो गया।
बताया जा रहा है कि कुछ युवाओं ने कांवेंट स्कूल के समीप एक छात्र से मारपीट कर दी थी। जिसके बाद छात्र का बड़ा भाई शहर से अपने दोस्तों के साथ मकरोनिया पहुंचा, जहां पर मकरोनिया चौराहे पर उसको वह कार नजर आई जिसमें मारपीट करने वाले युवक थे, उस समय तक मारपीट करने वाले युवक तो गायब हो चुके थे, चालक वाहन में बैठा हुआ था। गुस्साए युवकों ने उसको घेरने की कोशिश की तो वह भागने लगा, लेकिन एक लड़का चलती कार में गेट पर लटक गया और चालक को बाहर निकालने का प्रयास करने लगा। इस फिल्मी अंदाज के घटनाक्रम को देख चौराहे के पास भीड़ जमा हो गई।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज