scriptFire in the garbage heaps, poisonous smoke spreading all around | कचरे के ढेरों में लगी आग, चारों ओर फैल रहा जहरीला धुआं | Patrika News

कचरे के ढेरों में लगी आग, चारों ओर फैल रहा जहरीला धुआं

locationसागरPublished: Nov 18, 2021 09:15:48 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

ट्रेचिंग ग्राउंड से नहीं उठाया जा रहा चकरा

Fire in the garbage heaps, poisonous smoke spreading all around
Fire in the garbage heaps, poisonous smoke spreading all around

बीना. बेलई तिराहा पर बना ट्रेचिंग ग्राउंड लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। यहां से कंपनी द्वारा समय पर कचरा नहीं उठाया जाता है और कचरे के ढेरों में आग लगने से चारों तरफ धुआं फैलता है। गुरुवार को दिनभर ट्रेचिंग ग्राउंड से जहरीला धुआं निकलता रहा, लेकिन आग बुझाने न तो कंपनी और ना ही नगरपालिका ने कोई प्रयास किए।
बीना-खिमलासा रोड के बाजू से ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है, जिसकी बाउंड्रीवॉल चारों तरफ से टूट चुकी है, जिससे कचरा रोड किनारे और खेतों में पहुंच रहा है। यहां से कंपनी द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के बाद एकत्रित किया जाता है और फिर कचरा सागर के पास लगे प्लांट भेजा जाता है, लेकिन समय पर कचरा नहीं उठाया जाता है। पिछले कुछ दिनों से कचरा न उठाने के कारण वहां बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं और गुरुवार को इसमें आग लगने से दिनभर आग धधकती रही। कचरा में डली पॉलीथिन सहित अन्य कचरा से जहरीले धुआंं के गुबार उठते रहे, जिससे चारों तरफ धुआं की धुंध छाई रही। सडक़ से निकलने वाले वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हुई और आसपास रहने वाले लोग, किसान सभी परेशान हैं। लोगों को धुआं के कारण सांस लेने में भी परेशानी होने लगती है। आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। आग लगने से अब वहां कचरा की जगह सिर्फ राख बचेगी, जिसे कंपनी को उठाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
धुआं से हो चुके हैं हादसे
ठंड के मौसम में धुआं की परत जमीन से कुछ फीट ऊपर तक रहती है और इससे खिमलासा रोड से निकलने वाले वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। पिछले वर्षों में इस तरह के हादसे हो भी चुके हैं, लेकिन इनसे कोई सबक नहीं लिया गया है।
दो नोटिस कर चुके हैं जारी
ट्रेचिंग ग्राउंड से कचरा न उठाने पर रेमकी कंपनी को दो नोटिस जारी किए जा चुके हैं। कचरे में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है।
गगन सूर्यवंशी, उपयंत्री, नपा

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.