VIDEO मकान में लगी आग, फ्रिज और सिलेंडर भी फटे
मकान में लगी आग, फ्रिज और सिलेंडर भी फटे

बांदरी.शनिवार की रात लगभग दो बजे के करीव बांदरी तिराहा पर महेन्द्र जैन पिता लक्ष्मीचंद जैन के मकान में अचानक आग लग गयी जिससे किराना जनरल स्टोर्स व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान व निवास स्थान एक ही होने से महेन्द्र जैन ने रात में अपनी दुकान से धुआं निकलता देख परिजनो को खवर दी। परिजन ने ग्राम के लोगों की मदद से दूसरी मंजिल पर सो रहे परिवार के लोगों को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाला। जब तक आग की लपटें तीसरी मंजिल को छूने लगी थी। गनीमत रही की सभी सदस्यों को वाहर निकाल लिया गया था। इसी बीच दुकान में रखा फ्रिज फट गया व थोडी देर वाद दुकान में रखा रसोई गैस सिलेन्डर फट गया। सिलेन्डर का धमाका इतना तेज था की पूरा मकान ही क्षतिग्रस्त हो गया आग को ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की ,लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण काबू नही पा सके।
बीना, खुरई, बंडा सागर से चार दमकलों को भी बुलाया गया लेकिन जब तक दमकल बांदरी पहुंची जब तक किराना दुकान व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था । दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने में रामसींग ठाकुर, गोपाल लोधी व कुछ अन्य लोग भी झुलस गए। थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि इस आग से महेन्द्र जैन का आठ से दस लाख का नुकसान होने का अनुमान है। लेकिन महेन्द्र जैन के भाई नरेन्द्र जैन ने बताया कि उनका काफी नुकसान हुआ है।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज