जहां एक गाड़ी से काम हो जाए वहां तीन वाहन लगते हैं
हाइडेंट की कमी होने के कारण आग बुझाने के काम में फायरकर्मियों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। पिछले दिनों वर्णी कॉलोनी क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना हुई थी, जिसमें सभी फायर वाहनों को बार-बार तहसीली क्षेत्र में आना पड़ रहा था। यदि भगवानगंज या रेलवे स्टेशन के आसपास कहीं पर हाइडेंट की सुविधा होती तो व्यवसायिक क्षेत्र में लगी आग को काबू पाने में तत्काल प्रयास संभव हो सकते थे।
मोतीनगर क्षेत्र में कोई हाइडेंट नहीं
तहसीली क्षेत्र के अलावा किसी भी हाइडेंट पर चौबीस घंटे कर्मचारियों की तैनाती नहीं रहती है जिसके कारण अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है। निगम की फायर शाखा ने एक-एक फायर लॉरी कटरा यातायात पुलिस थाना और मोतीनगर थाना में रखवाना शुरू कर दिया है ताकि भोपाल रोड, खुरई रोड, भगवानगंज जैसे क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटना होने पर तत्काल राहत कार्य शुरू किया जा सके।