मशाल की तरह जल उठा हैंडपंप
बंडा विकासखंड के उल्दन गांव में हैंडपंप से आग की लपटें उठने की घटना सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है हैंडपंप से मशाल की तरह आग जल रही थी। उन्होंने बताया कि अगर हैंडपंप से किसी तरह की जहरीली गैस निकल रही है तो संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए और हैंडपंप को अच्छी तरह से बंद कर देना चाहिए। क्योंकि पहले से ही हैंडपंप से पानी नहीं निकलता है और अब तो वो आग उगल रहा है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। गांव के ही कुछ युवकों ने रात के वक्त हैंडपंप से उठ रहीं आग की लपटों का वीडियो अपने मोबाइल पर बनाया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीण फिलहाल हैंडपंप से दूरी बनाए हुए हैं जिससे कि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
क्रूरता की हद पार : 8 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा, प्राइवेट पार्ट भी दागा
मीथेन गैस के कारण लगती है आग
जानकारों का कहना है कि जमीन के नीचे विंध्यन शैल होते हैं। जिनमें कार्बन के कणों की अधिकता रहती है और वो पानी के संपर्क में आने से मिथेन गैस में बदल जाते है। इसके कारण कई बार हैंडपंप से ज्वलनशील गैस निकलने लगती है। जानकारों ने ये भी बताया कि बूारिश के मौसम में गैस तेजी से बढ़ जाती है इसलिए इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।