scriptरेलवे स्टेशन पर नियम विरुद्ध बेच रहे थे खाद्य सामग्री, मंडल की टीम ने की कार्रवाई, पढ़ें खबर | Food items were sold against rules at railway station, Mandal team too | Patrika News

रेलवे स्टेशन पर नियम विरुद्ध बेच रहे थे खाद्य सामग्री, मंडल की टीम ने की कार्रवाई, पढ़ें खबर

locationसागरPublished: Aug 23, 2019 08:40:12 pm

Submitted by:

anuj hazari

सभी वेंडर हैं रेलवे से वैध

Food items were sold against rules at railway station, Mandal team took action

Food items were sold against rules at railway station, Mandal team took action

बीना. रेलवे स्टेशन पर रेलवे के नियम विरुद्ध खाद्य सामग्री बेचने वालों पर शुक्रवार को मंडल से आई विजलेंस की टीम ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भोपाल से आरपीएफ की विजलेंस टीम बीना स्टेशन पहुंची। जहां पर रेलवे के वैध वेंडर रेलवे नियमों का पालन न करके खाद्य सामग्री बेचते हुए मिले। जिन्हें विजलेंस ने कार्रवाई के लिए बीना पोस्ट के सुुपुर्द किया। यह वेंडर स्टॉल के बाहर आकर खाद्य सामग्री बेच रहे थे, जबकि नियमानुसार जिनके लिए स्टॉल पर खाद्य सामग्री बेचने लिए नियुक्त किया गया है वह बाहर आकर किसी भी हाल में सामग्री नहीं बेच सकता है। ऐसा करने पर मंडल की टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 से राहुल पिता ज्वाला सिंह(29) निवासी भिंड, भूपेन्द्र पिता हरीलाल साहू (29) निवासी इंदिरा गांधी वार्ड, देवेन्द्र पिता रतनलाल अहिरवार (19) निवासी भगतसिंह वार्ड, विजय सिंह पिता गजराज सिंह ठाकुर (44) निवासी बसाहरी के लिए पकड़ा है। सभी के ऊपर रेलवे नियम तोडऩे पर कार्रवाई की गई है। यह सभी वेंडर रेलवे से वैध हैं जिन्हें स्टेशन पर स्थित स्टॉल पर खाद्य सामग्री बेचने के लिए नियुक्त किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो