वित्त्तीय वर्ष का अंतिम माह, लक्ष्य अधूरा
उपपंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री हुईं कम

बीना. इस वित्तीय वर्ष में उप पंजीयक कार्यालय में राजस्व का लक्ष्य पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। 31 मार्च तक के लिए लक्ष्य 15 करोड़ 60 लाख रुपए तय किया गया है, लेकिन अभी तक सिर्फ 9 करोड़ 47 लाख रुपए की आय हुईहै।
इस वित्तीय वर्षमें कुल 2520 दस्तावेज तैयार हुए हैं। राजस्व का लक्ष्य पूरा न होने का कारण जमीनों के अधिक दाम बताए जा रहे हैं, जिससे रजिस्ट्री कम हो रही हैं। अब अधिकारी मार्च माह में यह लक्ष्य पूरा होने की बात कह रहे हैं और जो भी लंबित पंजीयन हैं उन्हें भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लक्ष्य पूरा हो सके। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में बढ़े जमीनों के दामों के कारण हर वर्ष लक्ष्य पूरा करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि जमीनों के दाम एक दम आसमान पर पहुंच गए थे। साथ ही पिछले वर्षों की अपेक्षा राजस्व का लक्ष्य भी बढ़ा दिया गया है।
अगले वित्तीय वर्ष के लिए बन रही गाइडलाइन
अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के लिए अब विभाग द्वारा नईगाइडलाइन तैयार किया जा रही है, जिसमें लोगों को राहत मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों के दाम घटाए जा सकते हैं। यह गाइडलाइन तैयार कर जिला कार्यालय भेजी जाएगी।
कर रहे हैं प्रयास
मार्च माह में लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी दस्तावेज शेष रह गए हैं उन्हें तैयार किया जाएगा।
प्रवीण जैन, उप पंजीयक, बीना
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज