सागरPublished: Jan 13, 2022 09:03:57 pm
sachendra tiwari
कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जा जागरूक
बीना. कोरोना के मरीज बढऩे के बाद भी लोग मास्क नहीं लगा रहे है, जिससे रेलवे ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है। दरअसल कोरोना के मरीज बढऩे लगे हैं, इसलिए जरूरी है कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। इस दौरान रेलवे ने मास्क नहीं लगाने वाले 145 लोगों पर कार्रवाई कर उनसे 16 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूल किया है। रेलवे कोविड संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरत रही है और संक्रमण से बचाव संबंधी जरूरी कदम उठा रहा है। इसके लिए नियमित साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन कर स्टेशन परिसर और ट्रेनों को संक्रमण मुक्त रखना सुनिश्चित किया जा रहा है। स्टेशनों पर नियमित अनाउंसमेंट करके यात्रियों से स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में मास्क का उपयोग करने, धूम्रपान नहीं करने तथा गंदगी नहीं करने का आग्रह किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कुछ यात्रियों द्वारा मास्क लगाने के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत स्टेशन प्रबंधक, टिकट चेकिंग स्टाफ एवं आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध एक जनवरी 2022 से 12 जनवरी 2022 तक चलाए गए अभियान में कुल 145 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। दरअसल स्टेशन पर लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क के आ जा रहे हैं। जो कि खतरनाक साबित हो रहा है। यदि इसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो आने वाले दिनों में गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।