scriptफसलों के लिए बरसा आसमान से अमृत, किसान हुई खुश | Happy farmer with rain | Patrika News

फसलों के लिए बरसा आसमान से अमृत, किसान हुई खुश

locationसागरPublished: Jul 19, 2019 08:45:46 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

लोगों को मिली गर्मी से राहत

Happy farmer with rain

Happy farmer with rain

बीना. पिछले आठ दिनों से बारिश न होने के कारण लोगों का गर्मी और उमस से बुरा हाल था और फसलें प्रभावित होने लगी थीं, जिससे किसानों की चिता बढ़ गई थी।
शुक्रवार की दोपहर अचानक हुई तेज बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। दोपहर में करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद हल्की बारिश होती रही। बारिश होने से किसानों की चिंता भी दूर हो गई है। बारिश न होने के कारण सोयाबीन और उड़द की फसल सूखने लगी थीं। यदि कुछ दिनों तक और बारिश न होती तो फसलें खराब हो जाती। बारिश फसलों के लिए अमृत साबित हो रही है। साथ ही किसान अब फसलों में नीदानाशक दवाओं का भी छिड़काव कर सकते हैं। खुले मौसम में दवा डालने से फसलें प्रभावित हो जाती। गौरतलब है कि इस वर्ष आधा जुलाई माह बीत जाने के बाद भी शहर से निकली नदी खाली पड़ी है और शुक्रवार की पहले तक इस वर्ष कुल बारिश 189 एमएम हुई है। अब लोगों को अच्छे मानसून का इंतजार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो