scriptकिसी का निकला बीपी कम तो किसी को वजन घटाने की सलाह दी | Health camp on railway track | Patrika News

किसी का निकला बीपी कम तो किसी को वजन घटाने की सलाह दी

locationसागरPublished: Sep 19, 2018 04:38:56 pm

Submitted by:

manish Dubesy

ट्रैक पर जाकर रेलकर्मियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Fake doctors

Fake doctors

सागर. रेलवे स्वास्थ्य विभाग सागर द्वारा रेल कर्मचारी स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन सभी रेलवे स्टेशनो में किया जा रहा है। 18 सितंबर को रेलवे अस्पताल सागर के रेलवे चिकित्सक डॉ. पंकज सिंह एडीएमओ अपनी मेडिकल टीम लेकर सागर सर्किल के सुमरेरी रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां रेल कर्मचारियों का स्वास्थ्य चेकअप करके उन्हें जरूरी सलाह दी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए के परहेज आदि के बारे में बताया गया। कुछ रेलवे कर्मचारी ट्रेक पर कार्य कर रहे थे, जिनके चेकअप के लिए मेडिकल स्टॉफ ट्रैक पर ही पहुंचे। ट्रैक पर उपस्थित सभी रेल कर्मचारी साथियों का चेकअप किया।
कार्यक्रम में खुरई के पीडब्ल्यूआई आरएस मीणा, रेलवे अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ, शिव कुमार मीणा, राकेश शुक्ला, प्रदीप कुमार, राहुल सेन व रेलवे के सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
आरपीएफ ने किया लोगों को जागरूक
रेल सुरक्षा बल द्वारा नरयावली-रतौना रेलखण्ड के बीच स्थित ग्राम बडौरा स्थित प्राथमिक शाला में शिविर लगाकर रेल सुरक्षा की जानकारी दी। ग्राम की ओर से सरपंच राम सिंह, शाला की प्रधान अध्यापक अनीता साहू बच्चे व पालक उपस्थित थे। दूसरी ओर सागर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत श्रमदान करते हुए सुबह 5 बजे से 6 बजे तक आरपीएफ पोस्ट और स्टेशन परिसर में साफ-सफाई की गई और स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक किया।

रेलवे यूनियन के अधिकारियों ने कर्मियों से जानीं समस्याएं
बीना. रेलवे यूनियन डब्ल्यूसीआरईयू के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पूर्वी रेलवे कॉलोनी में रेलकर्मियों के घर जाकर उनकी समस्याएं जानी। जोनल सहमहामंत्री संजय जैन के नेतृत्व में यूनियन सदस्य रेलवे कर्मचारियों के
पास पहुंचे।
रेलवे क्वार्टरों में रहने वाले कर्मचारियों के लिए विभाग की ओर से सही व्यवस्थाएं नहीं की गई है, जिसके कारण सभी कर्मचारी परेशान हैं। कर्मचारियों ने बताया कि क्वार्टरों का मेंटेनेंस नहीं किया जाता है, जिसके कारण क्वार्टरों की दीवारों में जगह-जगह दरारें आ गईं हैं। इतना ही नहीं अंदर फर्श भी खराब है जहां दरारों में जहरीले कीड़ों का डर बना रहता है। डब्ल्यूसीआइयू ने कर्मचारियों की समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया और जल्द से जल्द मेेंटेनेंस कराने की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो