सागर

यहां एकता दिवस पर किया गया पेंशनरों का सम्मान, हर वर्ष होता है कार्यक्रम आयोजित

70 वर्ष से ज्यादा आयु के कर्मचारियों का किया गया सम्मान

सागरDec 17, 2018 / 08:59 pm

anuj hazari

Here is the honor of the pensioners on Ekta Diwas, every year, organized the program

बीना. रेलवे पेंशनर्स समाज द्वारा सोमवार को गणेश वार्ड स्थित संस्था में एकता दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महेश राय ने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किए जाने वाले इस कार्य के आमंत्रण कार्ड कई दिनों पहले ही छापकर बांटे जा चुके हैं। जिसपर विधायक महेश राय नाम छापा गया है उन्होंने कहा कि आप लोगों ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मुझे ही जनता जिताकर आप सभी की सेवा का अवसर देगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। संस्था सचिव ओपी बाथरी द्वारा संस्था के प्रतिवेदन का वाचन किया गया साथ ही संस्था के सदस्य बनने की अपील की। कार्यक्रम में घनश्याम साहू, स्टेट बैंक मुख्य प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, डॉ. अजमानी, डॉ. संगीता जैन, डॉ. नीलेश सिह, डॉ. प्रेम श्रीवास्तव, डॉ. बीपी दीक्षित एवं महेश अग्रवाल सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
आजीवन सदस्यों का शाल श्रीफल से किया सम्मान
संस्था द्वारा 70 वर्ष और अधिक उम्र के 40 आजीवन सदस्यों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की व्यय राशि 5000 रुपए समाज सेवी विपिन कोचर द्वारा दी गई। संस्था की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। जिसमें अध्यक्ष बीएल साध्या, कार्यकारी अध्यक्ष माधव बबेले, सचिव ओपी बाथरी, कार्यालय सचिव एसके शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाश वर्मा चुने गए ।

Hindi News / Sagar / यहां एकता दिवस पर किया गया पेंशनरों का सम्मान, हर वर्ष होता है कार्यक्रम आयोजित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.