scriptयहां मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग, पढ़े खबर | Here people craving for basic amenities | Patrika News

यहां मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे लोग, पढ़े खबर

locationसागरPublished: Feb 21, 2019 08:41:32 pm

Submitted by:

anuj hazari

कई जगहों पर जरुरी पेंच वर्क तक नहीं हुआ, लोग हो रहे परेशान
 

Here people craving for basic amenities

Here people craving for basic amenities

बीना. शहर के कई वार्डों में अभी भी लोग सड़क व नाली बनने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि जो पार्षद दबंगाई से काम करा लेते हैं उनके वार्डों में काम हो जाते हैं वहीं दूसरे वार्डों में लोग अभी भी सड़क, नाली निर्माण होने का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि शहर में अभी कई वार्ड ऐसे हैं जहां पर लोग उन्हें मिलने वाली मूलभूत सुविधा सड़क के लिए तरस रहे हैं। जिनके लाख जतन करने के बाद भी नगरपालिका द्वारा काम नहीं कराया जा रहा है। नगरपालिका के जिम्मेंदार अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। शहर के कानूनगो वार्ड में कई जगहों पर लोग सालों से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी। इसके अलावा खिरिया वार्ड में भी कुछ महीनों पहले सड़क को खोदकर पानी की लाइन डाली गई थी, जिसके बाद पूरी सड़क खराब हो चुकी है। यहां से निकलते समय लोगों को हमेशा ही गिरने का डर बना रहता है, क्योंकि गहरे गड्ढे होने के कारण लोग उनसे बचने के चक्कर में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वहीं चंद्रशेखर वार्ड में भी कुछ इसी प्रकार के हाल हैं जहां पर माथुर कॉलोनी में भी लोग सड़क बनाने की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन वह अभी तक बन नहीं सकी हैं, जहां पर बारिश के दिनों में परेशानी होती है। इतना ही नहीं जहां पर थोड़े से पेंचवर्क से काम हो सकता है वहां पेंचवर्क भी नहीं कराया गया है। यहां तक की अधूरी नाली भी पूरी नहीं हो पा रही है। इसी प्रकार पाठक वार्डकी मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, लेकिन निर्माण नहीं किया जा रहा है। यहां निर्दलीय पार्षद होने के कारण शिकायतों के बाद भी सुनवाईनहीं होती है।
सड़क पर भर रहा नाली का पानी
शहर के गांधी वार्ड व राजीव गांधी वार्ड में सड़क न होने के कारण नाली का पानी सड़क पर वह रहा है। जहां से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोग वाहन नहीं निकाल पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें दूसरे रास्तों से होकर जाना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी नगरपालिका के नुमाइंदे काम कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो