scriptयहां लोगों ने बाइक को ही बनाया मालवाहक, पढ़े खबर | Here people made the bike the carrier | Patrika News

यहां लोगों ने बाइक को ही बनाया मालवाहक, पढ़े खबर

locationसागरPublished: Apr 26, 2019 08:56:30 pm

Submitted by:

anuj hazari

सड़क पर चलते समय लोगों को होती है परेशानी

Here people made the bike the carrier

Here people made the bike the carrier

बीना. शहर में कुछ लोगों ने बाइक के लिए ही मालवाहक बना लिया है और उनके इस तरह से सामान ढोने के कारण लोगों को सड़क पर हादसा होने का डर बना रहता है। बावजूद इसके ऐसा करने वालों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है। दरअसल शहर में कुछ व्यापारियों ने हमेशा का ही नियम बना लिया है कि गोदाम से दुकान तक यदि कुछ सामान लाना है तो वह मालवाहक व हाथ ठेला का उपयोग न करके जितना बन पड़े बाइक पर ही बांधकर या रखकर ले जाते हैं। जिसके बाद रास्ते में चलते समय अन्य वाहन चालकों के लिए भी परेशानी होती है और दुर्घटना का भी डर बना रहता है। सड़क हादसों को रोकने के लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा समझाइश देकर लोगों को जागरुक किया जाता है, लेकिन शहर में अभी वाहन चालक जिस तरह से वाहनों का उपयोग कर रहे हैं उससे घटना होने का डर रहता है। सामान ढोने के कारण यदि बाइक अनियंत्रित हो जाए तो उसे संभालना मुश्किल हो जाता है। इस तरह से दूसरे लोगों को भी असुरक्षित करने वाले लोगों पर पुलिस के लिए कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो