scriptत्योहार में इस गलती से पड़ सकता है खलल, ये सावधानी भी रखें | Holi festival Fault may fall in this way keep this caution | Patrika News

त्योहार में इस गलती से पड़ सकता है खलल, ये सावधानी भी रखें

locationसागरPublished: Mar 19, 2019 02:55:36 pm

Submitted by:

manish Dubesy

त्योहार में इस गलती से पड़ सकता है खलल, ये सावधानी भी रखें

Holi festival Fault may fall in this way keep this caution

Holi festival Fault may fall in this way keep this caution

बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन न करें, जबरन चंदा वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई
शांति समिति की बैठक में पुलिस ने किया आगाह
देवरी कला. शांति समिति की सोमवार को हुई बैठक में प्राशासनिक अधिकारियों ने आगामी त्योहारों और चुनाव को देखते हुए बैठक ली जिसमेें आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक देवरी थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवागत एसडीएम रमेश पांडे ने की। बैठक में मुख्य रूप से होली त्योहार मनाने को लेकर थाना प्रभारी ने देवरी नगर के नागरिकों से सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की अपील की एवं उन्होंने कहा कि होलीका दहन के अवसर पर होली विद्युत तारों के नीचे ना जलाई जाए। जबरन चंदा वसूली की शिकायत आते ही पुलिस सख्ती से पेश आएगी। ।होली के त्योहार में प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें एवं किसी को जबरन रंग ना लगाएं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग ना करें क्यों की बच्चों की परीक्षाएं चल रही है। नगर पालिका के लिए जल प्रदाय व्यवस्था एवं फायर ब्रिगेड व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य रूप से एसडीओपी अजीत पटेल, तहसीलदार मनोज चौरसिया, थाना प्रभारी रामेश्वर सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया, संदीप जैन, संजय ब्रिजपुरिया, विजय गुरु, राजाराम दामले, राकेश मिश्रा, राजाराम पटेल, अनीता मिश्रा, अनंतराम रजक, सुधीर श्रीवास्तव एनईम उद्दीन खान, उदय भान जोगी, मनीष पटेरिया, नीरज तिवारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पेड़ काटने पर होगी कार्रवाई
राहतगढ़. आगामी होली रंग पंचमी नवरात्रि रामनवमी हनुमान जयंती के मद्देनजर थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कहा गया कि होली पर गीले पेड़ काटने पर होगी कार्रवाई। इस दौरान बैठक में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार, एसडीएम पवन बारिय, तहसीलदार वायएस तोमर, एसडीओपी रघु प्रसाद, सीएमओ कैलाश नायक, टीआई हरीसिंह ठाकुर, एसआई आनंद राज, मौजूद थे।
चुनाव के दौरान कोई कानून हाथ में न ले
परसोरिया. सानौधा थाना प्रांगण में लोकसभा चुनाव एवं होली रगंपचमी को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपील की गई कि त्योहारों के दौरान कानून अपने हाथ में न लें। चुनाव के दौरान आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करें। इस दौरान एसआई जीपी वर्मा, एएसआई लक्ष्मी मिश्रा, शेख समद, योग्रेश नामदेव, प्रतिपाल ठाकुर, शकंर अहिरवार आदि लोग शाामिल थे।
घातक रंगों के प्रयोग न करें
गढ़ाकोटा. नगर मेें शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान घातक रंगों के प्रयोग न करने पर हिदायत दी गई। बैठक मे तहसीलदार राजेंद्र टेकाम, एसडीओपी अनुराग पांडे, टीआई अखिलेश मिश्रा, नगर पालिका से लेखापाल राजेंद्र शर्मा, पार्षद महेश सिंह, सुल्टूबाबू, दिनेश लहरिया, अनवर खान, डॉ राजेंद्र चौबे, मनोज तिवारी, उपस्थित थे।
सभी आचार संहिता को ध्यान में रखते से त्योहार मनाएं
बरायठा. होली एवं आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए थाना प्रांगण में गत दिवस शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा सभी आचार संहिता को ध्यान में रखते से त्योहार मनाएं। हनुमान जयंती, राम नवमी, नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए सभी लोग शांति एवं सौहार्द से त्योहार मनाए। इस दौरान मुन्नी लाल यादव, एएसआई लालाराम कुशवाहा, प्रधान आरक्षक विजय सिंह लोधी, आरक्षक राजदीप तिवारी, राकेश कमरे, रक्षा समिति अध्यक्ष रामपाल बुंदेला, सचिव राहुल शर्मा, कम्मू यादव थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो