scriptवाहनों के ऊपर लगे हूटर, तो कई वाहनों पर लगी मिलीं अतिरिक्त लाइट | Hooters mounted on vehicles, then additional lights were found on many | Patrika News
सागर

वाहनों के ऊपर लगे हूटर, तो कई वाहनों पर लगी मिलीं अतिरिक्त लाइट

उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गई कार्रवाई

सागरJan 20, 2021 / 09:27 pm

anuj hazari

 Hooters mounted on vehicles, then additional lights were found on many vehicles

Hooters mounted on vehicles, then additional lights were found on many vehicles

बीना. चार पहिया वाहनों पर हूटर तो कुछ वाहनों पर अतिरिक्त लाइट लगी होने पर पुलिस ने उन्हें हटवाया और हिदायत दी कि आगे से आरटीओ के नियमों का पालन किया जाए नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिन वाहन चालकों द्वारा आरटीओ नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, उनपर कार्रवाई की जा रही है और शहर में भी यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। बुधवार को सर्वोदय चौराहा पर यातायात पुलिस को कई वाहनों पर हूटर लगे मिले, जिन्हें पहले ही बैन किया गया है। इसका उपयोग केवल वीआइपी, पुलिस, प्रशासन ही कर सकता है, लेकिन कई लोग ग्लैमर के लिए हूटर लगाते हैं और हूटर की आवाज से कई बार लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर हृदयरोगियों को भी इसकी आवाज से परेशानी होती है। इसके बाद भी लोग नियम विरुद्ध तरीके से इन्हें लगाते हैं। पुलिस ने बुधवार को ऐसे वाहनों से हूटर हटवाए और हिदायत भी दी कि अब ऐसा किया तो लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे भी वाहन मिले जो कंपनी द्वारा दी गई लाइट के अलावा अलग से चाइनीज लाइट लगवाए हुए थेे, जिनकी रोशनी से रात में सामने से आने वाले वाहन चालकों को रास्ता दिखाई नहीं देता और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। इस प्रकार की सबसे ज्यादा लाइट ऑटो और छोटे मालवाहकों पर लगी मिलीं।

Home / Sagar / वाहनों के ऊपर लगे हूटर, तो कई वाहनों पर लगी मिलीं अतिरिक्त लाइट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो