scriptहॉस्टल वार्डन हमारे बीच कराती हैं झगड़ा, इस दौरान ये भी कहा लड़कियों ने | Hostel warden makes a fight between us The girls said | Patrika News

हॉस्टल वार्डन हमारे बीच कराती हैं झगड़ा, इस दौरान ये भी कहा लड़कियों ने

locationसागरPublished: Sep 19, 2018 05:26:30 pm

Submitted by:

manish Dubesy

कलेक्ट्रेट, एसी अॉफिस और नगर में हुई जनसुनवाई

CRIME

आजमगढ़ क्राइम न्यूज

हॉस्टल की लड़कियों ने की शिकायत
सागर. कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में मंगलवार को बड़ी संख्या में शहर सहित जिलेभर से आए लोगों ने अधिकारियों को अपनी मांग, शिकायत को लेकर ज्ञापन सौपा।
बाघराज वार्ड तिली स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास की छात्राओं ने जनसुनवाई में पहुंच कर हॉस्टल वार्डन को हटाने की मांग की। छात्रावास में रहने वाली मोनिका प्रजापति, दीपा साहू, भारती विश्वकर्मा, लक्ष्मी विश्वकर्मा, सुषमा लोधी, रेवती लोधी, द्रोपति पटैल, निधि साहू, सरोज रैकवार, सपना लोधी, दीप शिखा विश्वकर्मा, किरण साहू, कक्षा लोधी, शिवानी लोधी ने बताया कि हॉस्टल वार्डन छात्रावास में नहीं रहती हैं।
रात में वह अपने घर चली जाती हैं। इस दौरान अगर किसी लड़की की तबीयत खराब हो गई और उन्हें सूचना दो तो वह छात्राओं को ही भला-बुरा कहती हैं।
छात्राओं को अपने ऑफिस में बुलाकर एक-दूसरे के खिलाफ झूठी बातें कहकर छात्राओं के बीच झगड़ा करवाती हैं। वार्डन 2-3 दिन में ही छात्रावास आती हैं। उनके इस व्यवहार के कारण छात्राएं उन्हें अपनी समस्याएं बताने से भी डरती हैं।
इसके अलावा ग्राम सानौधा निवासी सतनाम सिंह पिता गुलाब सिंह ने कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया कि सेवा सहकारी समिति सानौधा के प्रबंधक प्रमोद कुमार निगम द्वारा अपनी समिति में भ्रष्टाचार कर अपने ही पुत्र जितेंद्र निगम को ग्राम पड़रिया में सेल्समैन के पद पर भर्ती किया गया है। जितेंद्र पुरातत्व विभाग में सिक्योरिटी के पद पर सानौधा किले में पदस्थ है। जनसुनवाई में जैसीनगर के ग्राम खेजरा माफी से आए लोगों ने सीसी रोड निर्माण में अनियमितता होने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। ग्राम बिंदबांस से आए माखन सिंह यादव ने भावांतर की राशि दिलाने की मांग की। उनका कहना है कि मैंने 2017 में उरदा की फसल बेची थी, लेकिन आज तक मुझे 5 क्विंटल 80 किलो की फसल की राशि प्राप्त नहीं हुई है।
अतिक्रमण हटाएं
शिवशंकर यादव ने बताया कि डॉ. हरीसिंह गौर वार्ड में पुलिस लाइन गेट के पास शासकीय भूमि पर रूप नारायण वल्द प्रेमनारायण सैनी एवं मनोज सैनी द्वारा बेसकीमती शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान व मकान का निर्माण कर लिया गया है, जहां आए दिन असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की मांग की।
सड़क के लिए गुहार
संत रविदास वार्ड नई बस्ती करीला में मस्जिद के पास बनी सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। बारिश में सड़क पर कीचड़ हो जाता है। यह सड़क कई सालों से इसी हालत में है। बारिश के कारण कीचड़ से निकलना दूभर हो गया है। इस सड़क से दो दर्जन से अधिक परिवार का निकलना होता है। वहां रहने वाली दर्जन भर से अधिक महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर सड़क निर्माण की मांग की है।
अंशदान की राशि लेने के बाद भी शौचालय न बनाने वाले ठेकेदार से वसूलेंगे रुपए
स्वच्छता अभियान के तहत दो वर्ष पूर्व शहर में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण का कार्य किया गया था लेकिन ठेकेदारों ने इस मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। हितग्राहियों से करीब १३६० रुपए की राशि अंशदान के रूप में लेने के बाद आज तक कई वार्डों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है।
मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई में एेसी ही शिकायतें आईं जिसके बाद जनसुनवाई कर रहे एमआइसी सदस्य नरेश यादव ने संबंधित ठेकेदार से राशि की वसूली के निर्देश दिए। मंगलवार को महापौर अभय दरे के शहर से बाहर होने के कारण वरिष्ठ पार्षद ने उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे
के साथ मिलकर लोगों की समस्याएं सुनी।
50 समस्याएं आईं
बाघराज वार्ड स्थित महाराजा छत्रसाल नगर के हितग्राहियों द्वारा शिकायत की गई कि बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं। इस मामले में महापौर दरे से फोन पर चर्चा की गई। दरे ने कहा कि वे इस संबंध में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह और निगमायुक्त अनुराग वर्मा से चर्चा करेंगे। मंगलवार को निगम कार्यालय में करीब 50 शिकायतें पहुंची।
नाबालिग को जबरन रखने के आरोप
नर्मदा तट बरमान के सतधारा निवासी साधु विजय रामदास ने देवरी निवासी एक महिला पर नाबालिग बच्ची को जबरन अपने पास रखने के आरोप लगाए हैं। मंगलवार शाम कलेक्टर से की गई इस शिकायत में बताया कि आश्रम में आने वाली देवरी के झनकू वार्ड निवासी एक महिला बच्ची को घुमाने के बहाने से ले गई और अब बच्ची को वापस नहीं कर रही है। साधु ने बाल कल्याण समिति पर भी आरोप लगाए हैं। सीडब्ल्सी के अध्यक्ष मशीष शर्मा का कहना था कि शिकायत निराधार है। बच्ची को महिला के लिए पालन-पोषण के लिए दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो