scriptvideo: बाढ़ से गिरे मकान, खाना बनाने भी नहीं बची जगह, पलंग पर चूल्हा रखकर बना रहे खाना | Houses fell due to floods, villagers upset, officials not reached | Patrika News

video: बाढ़ से गिरे मकान, खाना बनाने भी नहीं बची जगह, पलंग पर चूल्हा रखकर बना रहे खाना

locationसागरPublished: Aug 17, 2019 09:29:31 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

दो दिन बाद भी नहीं पहुंचे हालात देखने अधिकारी

Houses fell due to floods, villagers upset, officials not reached

Houses fell due to floods, villagers upset, officials not reachedHouses fell due to floods, villagers upset, officials not reached

बीना. नदियों में बाढ़ आने के बाद कुछ ग्रामों में पानी भर गया था और अब जब बाढ़ का पानी कम होने के बाद वहां जो नुकसान बाढ़ से हुआ है दिखने लगा है। रामपुर पंचायत के चिकनोटा गांव में भी गुरुवार को बाढ़ का पानी पहुंच गया था, जिससे कच्चे मकान गिर गए और लोगों की गृहस्थी का सामान बह गया। इसके बाद भी शनिवार की दोपहर तक कोई भी अधिकारी ग्रामीणों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा था।
गांव के तीन कच्चे मकान गिर गए और इन मकानों में रखा गृहस्थी का सामान भी बहकर नदी में चला गया। नंदकिशोर राय, रविन्द्र राय, सुजान राय, धन्नलाल राय, किशन राय के मकानों को क्षति पहुंची है। किशन ने बताया कि उनके करीब 45 के सिंचाई पाइप पानी के बहाव में बह गए और मकान की दीवारें गिर गई हैं। गृहस्थी का सामान में बहकर चला गया। खाने-पीने का सामान भी कुछ ही बचा पाए हैं। घरों में हालत यह है कि खाना बनाने के लिए भी जगह नहीं बची है और एक महिला को खाना बनाने जब जगह नहीं मिली तो लोहे के पलंग पर चूल्हा रखकर रोटी बनाई। चूल्हे में लगी लकड़ी गिली हो जाने के कारण बड़ी मेहनत के बाद रोटी बन पाई। गांव के नर्वदा पटेल की दो गाय, घर में रखा गेहूं सहित अन्य सामान बह गया। नन्हेलाल कुशवाहा के घर का सामान बह गया और कुआं भी धसक गया है, जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। दशरथ दुबे का भूसा और पाइप में पानी में बह गया। ग्रामीणों का आरोप है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी गांव में न तो पटवारी और न अन्य अधिकारी हालात जानने पहुंचे हैं, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।
परिवार को निकाला बाहर, बह गया सामान
गांव के कमल सिंह लोधी ने बताया कि बाढ़ का पानी घर में इतना भर गया था कि परिवार को सुरक्षित निकालना मुश्किल हो गया था। बड़ी मशक्कत के बाद परिवार को बाहर निकाल पाए तब तक गेहूं, ३० पाइप और गृहस्थी का सामान भी बह गया है। अभी भी मकान के कमरों में कीचड़ भरा हुआ है।
गर्भवती महिला को निकाला बाढ़ से
गर्भवती महिला रामवती पति विपिन राय (24) बाढ़ में फंस गई थी। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद महिला को पानी से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और बाढ़ कम होने के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यदि महिला को बाहर नहीं निकालते तो उसकी हालत बिगड़ सकती थी।
तीन दिन से नहीं है बिजली
बुधवार से गांव में बिजली भी नहीं है, जिससे रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। लोगों के घरों में जहरीले कीड़े घुस रहे हैं, जिससे लोगों को रात में डर बना रहता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं की गई।
181 पर की शिकायत, सचिव ने करा दी बंद
एक ग्रामीण ने बताया कि अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की सुध न लेने पर सीएम हेल्पलाइन १८१ पर शिकायत की थी, लेकिन सचिव ने मोबाइल लेकर शिकायत बंद करा दी।
नहीं बंटा मध्याह्न भोजन
चिकनोटा स्कूल के किचन शेड में रखा मध्याह्न भोजन का सामान भी बाढ़ के पानी से खराब हो गया और शनिवार को स्कूल में माध्याह्न भोजन नहीं बांटा गया। अब समूह जब दूसरा सामान लेकर आए तब मध्याह्न भोजन वितरित होगा।
आज पहुंचेंगे पटवारी
शनिवार को पटवारी बैठक में व्यस्थ थे, जिससे आज पटवारी को गांव भेजकर नुकसान का सर्वे कराया जाएगा।
प्रशांत अग्रवाल, तहसीलदार, बीना

Houses fell due to floods, villagers upset, officials not reached
patrika IMAGE CREDIT: patrika

तीन दिन से नहीं है बिजली
बुधवार से गांव में बिजली भी नहीं है, जिससे रात अंधेरे में गुजारनी पड़ रही है। लोगों के घरों में जहरीले कीड़े घुस रहे हैं, जिससे लोगों को रात में डर बना रहता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं की गई।
181 पर की शिकायत, सचिव ने करा दी बंद
एक ग्रामीण ने बताया कि अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की सुध न लेने पर सीएम हेल्पलाइन १८१ पर शिकायत की थी, लेकिन सचिव ने मोबाइल लेकर शिकायत बंद करा दी।
नहीं बंटा मध्याह्न भोजन
चिकनोटा स्कूल के किचन शेड में रखा मध्याह्न भोजन का सामान भी बाढ़ के पानी से खराब हो गया और शनिवार को स्कूल में माध्याह्न भोजन नहीं बांटा गया। अब समूह जब दूसरा सामान लेकर आए तब मध्याह्न भोजन वितरित होगा।
आज पहुंचेंगे पटवारी
शनिवार को पटवारी बैठक में व्यस्थ थे, जिससे आज पटवारी को गांव भेजकर नुकसान का सर्वे कराया जाएगा।
प्रशांत अग्रवाल, तहसीलदार, बीना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो