घर पहुंचने के लिए कर रहे जद्दोजहद, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंचे सैकड़ों मजदूर
सोशल डिस्टेंस का नहीं पालन

बीना. दूसरे चरण के लॉक डाउन में 20 अप्रेल से छूट मिलने की आशा के चलते सैकड़ों मजदूर जहां-तहां रुके रहे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें घर जाने की परमिशन नहीं मिली। जिसके बाद तीन दिन पहले बड़ी संख्या में मजदूरों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई। एसडीएम केएल मीणा ने मजदूरों को घर पहुंचने के लिए पहले स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा। जिसके बाद प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मजदूर सिविल अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। पिछले तीन दिन में रोज करीब चार सौ मजदूरों की जांच की जा रही है और उनकी जानकारी नोटकर रहे हैं, जिससे उनकी ट्रेवल हिस्ट्री शासन के पास रहे और जरूरत पडऩे पर उन तक पहुंचा जा सके।
सोशल डिस्टेंस का नहीं पालन
परेशान हो चुके मजदूर अब किसी भी प्रकार से जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते है। जिसके कारण वह बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। हाल यह है कि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए जरूरी था कि योजनाबद्ध तरीके से कोई काम किया जाए, लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसा नहीं हो रहा है और लोग परेशान हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Sagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज