scriptपरिचय पत्र बन गया वोटर लिस्ट में नाम नहीं, कहीं ये गड़बड़ी तो नहीं | Identity card has not been named in the voter list | Patrika News

परिचय पत्र बन गया वोटर लिस्ट में नाम नहीं, कहीं ये गड़बड़ी तो नहीं

locationसागरPublished: Oct 22, 2019 03:26:41 pm

Submitted by:

manish Dubesy

परिचय पत्र बन गया वोटर लिस्ट में नाम नहीं

परिचय पत्र बन गया वोटर लिस्ट में नाम नहीं

परिचय पत्र बन गया वोटर लिस्ट में नाम नहीं

ग्राम जूना और सेमरा की महिलाओं ने कंप्यूटर सेंटर से 250 में बनवाया कार्ड
पंकज शर्मा. रहली. नगर में वोटर आईडी बनाने में गड़बड़ी का एक मामला सामने आया है। मामले के अनुसार दो ग्रामीण महिलाएं जब उज्जवला योजना, कुटीर, राशन आदि योजनाओं का लाभ लेने पहुंची थी। तो वोटर आईडी को जरुरी बताया गया। उन्होंने वोटर आई
नियमानुसार वोटर लिस्ट में नाम जुडऩे के बाद इन योजनाओं का लाभ मिलता है। बीएलओ भरत ने जब वोटर लिस्ट के आधार पर वोटर आईडी का मिला न किया तो दोनों नाम नहीं थे। उनकी भाग संख्या भी अलग थी।
पोर्टल पर भी दोनों कार्ड का नंबर नहीं पाया गया। कविता पति शिवराम कुर्मी निवासी जूना ने बताया कि समग्र आईडी एवं आधार कार्ड में नाम जुड़वाना था। बिना इनके उज्जवला गैंस कनेक्शन, कुटीर, राशन प्राप्त नहीं हो पा रहा था। इसके लिए जब पटनाबुजुर्ग में एक कम्यूटर सेंटर पर गए तो संचालक ने ढाई सौ रूपए में तत्काल कार्ड बनाकर दे दिया उस समय और भी बहुत से लोग थे वहां पर जो कार्ड बनवा रहे थे। खास बात यह कि ग्राम जूना में मतदान भाग संख्या १६९, १७०,१७१ है जबकि कविता कुर्मी के वोटर कार्ड में भाग संख्या २८ दर्ज है। इसी तरह सेमरा गौड़ की कविता गौड़ के मतदान केंद्र की भाग संंंख्या १६७ है जबकि कार्ड में १२४ दर्ज है। मतदाता परिचय पत्र बनाने के इस काम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के हस्ताक्षर डोंगल का भी उपयोग किया जा रहा था। जब इस परिचय पत्र को लेकर कविता पति शिवराम बीएलओ भरत मासाब के पास वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने पहुंचे तो वे कार्ड देखकर पहचान गए कि इसमें गड़बड़ी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो