scriptनकली सील, फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए पहचान-पत्र, ट्रेनों में सामान बेचते थे अवैध वेंडर | Identity cards made with fake seals, forged signatures, used to sell g | Patrika News

नकली सील, फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए पहचान-पत्र, ट्रेनों में सामान बेचते थे अवैध वेंडर

locationसागरPublished: Jan 27, 2022 08:29:58 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

जीआरपी ने किया नौ के खिलाफ मामला दर्ज

Identity cards made with fake seals, forged signatures, used to sell goods in trains Illegal vendors

Identity cards made with fake seals, forged signatures, used to sell goods in trains Illegal vendors

बीना. रेलवे स्टेशन में चोरी की घटनाओं एवं मादक पदार्थ के सेवन से घटने वाली घटनाओं को रोकने के लिए एसआरपी हितेश चौधरी व एएसपी प्रतिमा मैथ्यू के निर्देशन पर जीआरपी ने स्टेशन पर फर्जी पहचान-पत्र बनाकर खाने पीने का सामान बेचने वालों के खिलाफ ताबाड़तोड़ कार्रवाई की है, जिसमें नौ अवैध वेंडरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। जीआरपी ने विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से पहचान-पत्र बनाकर सामान बेचने व अन्य घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई की। थानाप्रभारी अजय कुमार धुर्वे ने स्टाफ के साथ रेलवे द्वारा सौंपी गई वैध सूची के अनुसार अवैध वेंडरों पर कार्रवाई की। जिसमें स्कैन करके परिचय पत्र बनाना, स्टेशन प्रबंधक की फर्जी सील लगाकर कार्ड उपयोग करते नौ गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अवैध वेंडरों द्वारा न केवल अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, बल्कि उनके द्वारा आपराधिक घटनाक्रमों को स्वयं अथवा अपने अन्य साथियों के सहयोग से अंजाम दिया जाता रहा है। अवैध वेंडरों की इस संदिग्ध एवं आपराधिक भूमिका के मद्देनजर जिन अवैध वेंडरों को इस श्रेणी में पाया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इनके खिलाफ किया मामला दर्ज
जीआरपी ने प्राथमिक रूप से फर्जीवाड़ा व कूटरचित तरीके से दस्तावेज तैयार करने पर अभय अहिरवार के खिलाफ पहचान पत्र स्कैन करने, कल्याण राय, गेंदालाल, आकाश अहिरवार, विक्की रैकवार, विकास राय, पवन, नरेंद्र कुमार, अरविंद राय द्वारा नकली सील व हस्ताक्षर तैयार करने पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वारदात करने का तरीका
– अवैध तरीके से सामग्री बेचने का लायसेंस बनवाना।
– पूछताछ पर वैध ठेकेदार का नाम बताना
– मादक पदार्थ का रेल द्वारा परिवहन करना
– यात्रियों से दोस्ती कर मादक पदार्थ बेचना व चोरी जैसी वारदात करना
– अपराधियों के साथ मिलकर अपराधिक घटना को अंजाम देना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो