scriptसमाज के लोगों को प्रताडि़त किया गया तो मौन नहीं बैठेंगे-धर्माधिकारी | If the people of the society are harassed then they will not sit silen | Patrika News

समाज के लोगों को प्रताडि़त किया गया तो मौन नहीं बैठेंगे-धर्माधिकारी

locationसागरPublished: Aug 19, 2022 08:48:22 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

प्रीतम लोधी की टिप्पणी के विरोध में ब्राह्मण समाज ने किया प्रदर्शन

If the people of the society are harassed then they will not sit silent - Dharmadhikari

If the people of the society are harassed then they will not sit silent – Dharmadhikari

बीना. ग्वालियर के प्रीतम लोधी द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ ब्राह्मण समाज द्वारा सर्वोदय चौराहे पर विप्र समाज संगठन अध्यक्ष सुनील सिरोठिया के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर एकत्रित हुए और लोधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में थाने पहुंचे, जहां सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर गृहमंत्री के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। धर्माधिकारी दशरथलाल पुरोहित ने कहा कि ब्राह्मण सरंक्षक और मार्गदर्शक होते हैं। लोधी द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी सहन नहीं करेंगे। यदि समाज के लोगों को प्रताडि़त किया जाएगा, तो मौन नहीं रहेंगे। डॉ. रामबाबू तिवारी, आशीष चौबे, सौरभ पटैरिया ने भी अशोभनीय टिप्पणी की निंदा की। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि १७ अगस्त वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी की जयंती के अवसर पर शिवपुरी जिले के ग्राम खरैह में प्रीतम लोधी ने ब्राह्माणों पर अशोभनीय टिप्पणी कर अपमानित किया था, जिससे समाज में आक्रोश व्याप्त है। ब्राह्मणों की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। टिप्पणी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पं. देवशंकर दुबे, एचआर दुबे, एचडी गोस्वामी, हरिओम चौबे, रामकुमार पुरोहित, सतीश तिवारी, राजीव रिछारिया, अनिल पटैरिया, प्रेमनारायण शास्त्री, डॉ. देवदत्त तिवारी, अभिषेक बिलगैंया, निखिल तिवारी, विनय चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो