scriptजांच चौकी बनाई पर नहीं पहुंचा अभी तक स्टाफ, दिनरात निकल रहे रेत भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली | Illegal excavation could not be banned | Patrika News

जांच चौकी बनाई पर नहीं पहुंचा अभी तक स्टाफ, दिनरात निकल रहे रेत भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली

locationसागरPublished: Feb 23, 2021 08:55:32 pm

Submitted by:

sachendra tiwari

अवैध उत्खनन पर नहीं लग पा रही रोक

Illegal excavation could not be banned

Illegal excavation could not be banned

बीना. बेतवा नदी में इन दिनों जोरों अवैध रेत उत्खन्न जारी है, लेकिन प्रशासन रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। उत्खनन पर रोक लगाने आगासौद रोड पर रिफाइनरी के तीन नंबर गेट पर खनिज विभाग द्वारा एक जांच चौकी बनाई गई है, लेकिन अभी तक वहां स्टाफ नहीं पहुंचा है।
खनिज विभाग द्वारा बनाई गई चौकी में स्टाफ एसडीएम कार्यालय से लगाया जाना है, जिसमें पटवारी, वन रक्षक और एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहेगी। चौकी बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी तक वहां किसी की ड्यूटी नहीं लगाई है, जिससे वहां से चौबीसों घंटे रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली निकल रहे हैं। चौकी बनाकर रेत खनन रोकने का प्रयास खनिज विभाग कर रहा है, लेकिन इसपर रोक लग पाना संभव नहीं है, क्योंकि जब तक नदी से अवैध घाट बंद नहीं होंगे तब तक वहां से रेत निकलती रहेगी और दूसरे रास्तों से रेत का परिवहन होगा। खनिज विभाग द्वारा कभी कभार घाट पर जाकर कार्रवाई के नाम पर रस्मअदायगी की जाती है। कभी छन्ना जब्त किया जाता है तो कभी पाइप।
रात के समय हो रहा परिवहन
रेत का परिवहन सबसे ज्यादा रात के समय किया जा रहा है। रात दस के बाद से सुबह ६ बजे तक बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरे हुए निकलते हैं, लेकिन इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। जबकि यह शहर के मुख्य मार्गों से होकर जाते हैं।
बढ़ती जा रही घाटों की संख्या
मिली जानकारी के अनुसार अब बेतवा नदी पर लखाहर, कंजिया सहित आसपास नए घाट शुरू करने की तैयारी चल रही है और नए घाट प्रशासन द्वारा कार्रवाई न होने के कारण शुरू हो रहे हैं। यदि कार्रवाई होती तो वहां एक घाट भी शुरू नहीं हो पाता।
आज पहुंच जाएगा स्टाफ
चौकी पर आज से स्टाफ पहुंच जाएगा और चौबीसों घंटे वहां ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे उत्खनन पर रोक लग सके।
प्रकाश नायक, एसडीएम, बीना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो