सागरPublished: Oct 09, 2022 07:59:02 pm
sachendra tiwari
आरोपी मौके से फरार, भानगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज
बीना. करोंदा रेलवे स्टेशन के पास एक बदमाश के घर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब होने की सूचना पर भानगढ़ पुलिस ने दबिश दी, जहां से सात पेटी अवैध देसी शराब, एक देसी कट्टा व छुरा मिला है। वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार भानगढ़ पुलिस के लिए सूचना मिली थी कि करोंदा रेलवे स्टेशन के पास बदमाश मुन्नू यादव व शैतान यादव अपने घर में अवैध शराब बड़ी मात्रा में रखे हुए हंै। इसके बाद थाना प्रभारी लखन डावर रविवार सुबह मुन्नू व शैतान के घर पहुंचे, तो आरोपियों को पुलिस के आने की सूचना लगते ही वह मौके से फरार हो गए। वहीं, जब टीम ने घर की तलाशी लेना चाही तो मुन्नू यादव की बहन व पत्नी ने इसका विरोध किया, जिन्हें महिला आरक्षक ने वहां से हटाया और घर में जाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान घर में अवैध रूप से सात पेटी देसी मसाला अवैध शराब कीमत 28 हजार रुपए, एक देसी कट्टा कीमत दस हजार और एक छुरा कीमत 200 रुपए भी बरामद कर उसे जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भानगढ़ पुलिस ने धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25/27 आम्र्स एक्ट एवं 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।
सूचना मिलने पर की कार्रवाई
आरोपी मुन्नू उर्फ मुलायम पिता होरल यादव, शैतान पिता होरल यादव के घर पर अवैध शराब का भंडारण होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे थे, जहां पर महिलाओं ने पुलिस के घर में जाने का विरोध किया। इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों की मदद से घर से अवैध शराब, देसी कट्टा व एक छुरा जब्त किया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लखन डावर, थानाप्रभारी, भानगढ़