अकेले में तो दिग्विजय सिंह कहते हैं कि आप के जैसा नेता पूरे हिंदुस्तान में नहीं
सागरPublished: Apr 18, 2023 09:20:56 pm
- दिग्विजय सिंह द्वारा बीते दिनों मंत्री गोपाल भार्गव पर पक्षपात व द्वेषपूर्ण राजनीति का लगाया था आरोप
- भार्गव बोले- दूसरे क्षेत्रों में लोग अपनी विधानसभाओं में नहीं रह पा रहे, मैंने आज तक किसी भी कांग्रेस को परेशान नहीं किया


अकेले में तो दिग्विजय सिंह कहते हैं कि आप के जैसा नेता पूरे हिंदुस्तान में नहीं
सागर. सोशल मीडिया पर पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री भार्गव वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के उस बयान पर पलटवार कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि मंत्री भार्गव के क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पक्षपातपूर्ण व द्वेषपूर्ण राजनीति के चलते प्रताडि़त किया जा रहा है। इस पर भार्गव ने कहा कि अकेले में तो दिग्विजय सिंह कहते हैं कि आप जैसा नेता पूरे हिंदुस्तान में नहीं है। हो सकता है उनके साथ कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे हों तो इसलिए उन्होंने कह दिया हो। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में कोई भी एक कांग्रेसी बता दें, जिसको मैंने प्रताडि़त किया हो या फिर उस पर मुकदमा दर्ज कराया हो। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक पक्षपात की राजनीति नहीं की है। मैं सिर्फ समरसता, मूल्यों और विकास की राजनीति करता हूं। दूसरे क्षेत्रों में स्थिति यह है कि लोग अपनी विधानसभा में नहीं रह पा रहे हैं। क्षेत्र छोड़कर दूसरी जगह रह रहे हैं। मैंने कभी ओछेपन की राजनीति नहीं की। अगर किसी से लड़ूंगा तो बराबरी वालों से लड़ूंगा। रहली विधानसभा क्षेत्र में लोग छोटे-छोटे मंच लगाकर विरोध करते हैं, मैं चाहूं तो बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन मैं सिद्धांत की राजनीति करता हूं।